-कोरोना के बारे में लोगो को जागरूक करने को जन जागृति ई-रिक्शा का शुभारंभ
-जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के नेतृत्व में सीजीपीपी – सीआरएस – सॉर्ड संस्था द्वारा पुन्हाना ब्लॉक के शिकरावा पीएचसी सब सेंटर शिकरावा , सिरौली और गुलालता के लिए कोरोना वैक्सीनेशन जागरूकता हेतु जनजागृति ई-रिक्शा का हुआ शुभारंभ ।
ख़बरहक़
मेवात
कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुन्हाना ब्लॉक के शिकरावा पीएचसी के सब सेंटर शिकरावा, सिरोली और गुलालता में जन जागृति ई-रिक्शा का षनिवार को डाक्टर जावेद ने पीएचसी शिकरावा पर षुभारंभ कर ई- रिक्शा को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
सीजीपीपी संस्था के डीएमसी इनामुल हसन ने बताया कि ई-रिक्शा के माध्यम से गांव-गांव और गली मोहल्ले में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जायेगा। जिले का वैक्सीनेशन ज्यादा से ज्यादा हो पाए इस मौके पर नसीम खान, मोबिलाइज़र मित्रा और कैग मेंबर पंच व नंबरदार मौजूद रहे।
No Comment.