Khabarhaq

आखिर गेंहू की फसल के खेत में क्योकि खोदा, फीट गहरा गढ्ढा, लोगो मे बनी पहेली

Advertisement

आखिर गेंहू की फसल के खेत में क्योकि खोदा, फीट गहरा गढ्ढा, लोगो मे बनी पहेली
-धन के लालच में या कोई शव दफनाने के खोदा गड्ढा
-पुलिस और ग्रामीण की मौजूदगी में दुबारा खोदा गढ्ढा
https://youtu.be/vmT2YX89tsc
गेहू के खेत मे रात को JCB से गढ्ढा खोद कर शव दफनाया या धन निकाला, इलाके में मचा हड़कंप। देखे ख़बरहक़ tv की पूरी स्टोरी
यूनुस अलवी
मेवात
  पुन्हाना उपमंडल में गाँव मढियाकी में  गेंहू की फसल के  खेत में रात के समय करीब 8 फीट गढ्ढा क्यों खोदा गया और उसे क्यों दबाया गया। लोगो मे ये एक पहेली बनी हुई है। इस बात का तब पता चला जब खेत का मालिक शनिवार की सुबह अपने खेतों पर पहुंचा। खेत के मालिक ने जब अपने गेंहू की फसल के खेत मे गढ्ढा खुदा देखा तो उसके होश उड़ गये। गढ्ढा खुदने से कई हज़ार रुपये की फसल खराब हो गई थी।
मालिक ने सोचा कि खेत को किसी ने धन के लालच में खोदा है या कोई शव दफनाया गया है। उसने इसकी तुरंत गांव वालों और पुलिस को 112 नम्बर पर फोन कर सुचन दी।  सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस और ग्रामीण की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से गढ्ढा को दुबारा खोदा गया। लेकिन उसमें कुछ नही मिला। जिससे लोग हैरान है कि आखिर गढ्ढा क्यों खोदा गया है ये एक पहेली बनी हुई है। हालांकि घटनास्थल से कुछ तांत्रिक सामान ज़रूर मिला है
  आपको बता दे कि शनिवार सुबह नूंह जिले के गांव मढियाकी में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब गांव के ही जंगलों में अघात लोगों ने एक खेत को खोद डाला। इस बात की भनक गांव के लोगों को लगी तो गांव वालों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई।
गांव वालों का कहना है कि इस खेत को अघात लोगों ने सोना चांदी के चक्कर मे खोदा है या किसी को मार कर गड्ढे में दबाया गया है। इसके बाद पुलिस ने अपनी मजूदगी में गड्डे को खुदवाया तो कुछ नही मिला।
  बिछोर थाना प्रभारी मलखान का कहना है कि घटनास्थल से तांत्रिक सामान मिला है, मामले की जांच की जा रही है
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website