नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो फरीदाबाद की टीम ने एक नशा तस्कर से 130 बोतल नशीला कफ सिरप बरामद किया ।
कृष्ण आर्य,
पुन्हाना,
Hide quoted text
हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट फरीदाबाद ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए गाँव शिकरावा जिला नूंह से 130 बोतल नशीला सिरप (ONEREX) बरामद कर नशा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए युनिट फरीदाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार की, जिनको मुखबिर से एक गुप्त सुचना मिली कि कादिर पुत्र मजलस निवासी गाँव शिकरावा जिला नूंह नशीली दवाएं कफ सिरप (कोडिंन) बेचने का काम करता है जो अभी गाँव मे ही शिकरावा-जहटाना रोड पर नशीला पदार्थ कफ सिरप लिए खड़ा है। यदि अभी मौके पर रेड की जाएं तो सफलता हासिल हो सकती है। तुरंत गुप्त सुचना के आधार पर मौके पर टीम की सहायता से नशा तस्कर को काबू किया गया। नशा तस्कर की तलाशी ली गई जिसके पास से 130 बोतल नशीले कफ सिरप बरामद हुआ। जिसके संबंध में थाना पिनगवां नूंह में मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS ACT) के तहत अभियोग दर्ज किया गया । फरीदाबाद यूनिट इंचार्ज इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बतलाया कि आरोपी को अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी व जो भी अन्य व्यक्ति इस केस में संलिप्त होगा उनको भी हर हाल में काबू किया जाएगा। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फरीदाबाद के इंचार्ज निरीक्षक मनोज कुमार ने आम जन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।
No Comment.