–जिला के सभी मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ की पूजा-अर्चना- उपायुक्त
यूनुस अलवी,
नूंह,
पवित्र सावन मास के पहले सोमवार को जिला के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की अराधना कर मानसिक शांति एवं सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना शुरू कर दी थी, जोकि पूरा दिन चलती रही तथा लोगों ने महादेव के प्रति अपनी अनन्त श्रद्धा व भक्ति का भाव प्रकट किया। इस धार्मिक कार्यक्रम में सामाजिक सामथ्र्य व भक्ति की अनूठी मिसाल देखने को मिली। जिला नूंह में सोमवार को ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा का आयोजन पूरी श्रद्धा व समर्पण के साथ किया गया। यह यात्रा नूंह स्थित नल्हड़ में भगवान शिव की पूजा-अर्चना व शिवलिंग पर जलाभिषेक से शुरू हुई, जोकि बाद में फिरोजपुर झिरका स्थित झिर मंदिर पहुंची और वहां पर पूजा-अर्चना व शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इसके बाद यह यात्रा गांव सिंगार स्थित ऐतिहासिक व पवित्र स्थल राधा-श्रीकृष्ण मंदिर पर पहुंची और यहां पर पूजा-अर्चना की।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर आज के धार्मिक कार्यक्रमों के मद्देनजर व्यापक स्तर पर तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित किए थे। जिला के सभी मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ पूजा-अर्चना की है। सभी धर्मों के लोगों ने ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा का स्वागत किया तथा इस यात्रा का स्वागत करने के लिए जगह-जगह हिंदू, मुस्लिम व व्यापार मंडल द्वारा पंडाल लगाए हुए थे। उन्होंने कहा कि जिला नूंह में वर्षों से हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की परंपरा रही है, जोकि आज के धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में स्पष्टï दिखाई भी दी।
जिला प्रशासन ने सभी सुरक्षा प्रबंध व तैयारी सुनिश्चित की-
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने सोमवार को जलाभिषेक कार्यक्रम के मद्देनजर सभी तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए स्वयं नलहरेश्वर मंदिर, झिर मंदिर व सिंगार मंदिर का दौरा किया तथा केएमपी एक्सप्रेस रेवासन स्थित पुलिस नाका आदि का भी निरीक्षण किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा जगह-जगह नाके लगाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने का कार्य किया गया। सभी सुरक्षा प्रबंधों को सुनिश्चित करने लिए स्थानीय लोगों ने जिला व पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया। जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रमुख स्थानों पर डयूटी मजिस्ट्रेट व अधिकारियों की डयूटी लगाई गई थी।
No Comment.