Khabarhaq

जिला के सभी मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ की पूजा-अर्चना- उपायुक्त  

Advertisement

जिला के सभी मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ की पूजा-अर्चना- उपायुक्त  

 

यूनुस अलवी,

नूंह, 

पवित्र सावन मास के पहले सोमवार को जिला के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की अराधना कर मानसिक शांति एवं सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना शुरू कर दी थी, जोकि पूरा दिन चलती रही तथा लोगों ने महादेव के प्रति अपनी अनन्त श्रद्धा व भक्ति का भाव प्रकट किया। इस धार्मिक कार्यक्रम में सामाजिक सामथ्र्य व भक्ति की अनूठी मिसाल देखने को मिली। जिला नूंह में सोमवार को ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा का आयोजन पूरी श्रद्धा व समर्पण के साथ किया गया। यह यात्रा नूंह स्थित नल्हड़ में भगवान शिव की पूजा-अर्चना व शिवलिंग पर जलाभिषेक से शुरू हुई, जोकि बाद में फिरोजपुर झिरका स्थित झिर मंदिर पहुंची और वहां पर पूजा-अर्चना व शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इसके बाद यह यात्रा गांव सिंगार स्थित ऐतिहासिक व पवित्र स्थल राधा-श्रीकृष्ण मंदिर पर पहुंची और यहां पर पूजा-अर्चना की।

 

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर आज के धार्मिक कार्यक्रमों के मद्देनजर व्यापक स्तर पर तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित किए थे। जिला के सभी मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ पूजा-अर्चना की है। सभी धर्मों के लोगों ने ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा का स्वागत किया तथा इस यात्रा का स्वागत करने के लिए जगह-जगह हिंदू, मुस्लिम व व्यापार मंडल द्वारा पंडाल लगाए हुए थे। उन्होंने कहा कि जिला नूंह में वर्षों से हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की परंपरा रही है, जोकि आज के धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में स्पष्टï दिखाई भी दी।

 

जिला प्रशासन ने सभी सुरक्षा प्रबंध व तैयारी सुनिश्चित की-

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने सोमवार को जलाभिषेक कार्यक्रम के मद्देनजर सभी तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए स्वयं नलहरेश्वर मंदिर, झिर मंदिर व सिंगार मंदिर का दौरा किया तथा केएमपी एक्सप्रेस रेवासन स्थित पुलिस नाका आदि का भी निरीक्षण किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा जगह-जगह नाके लगाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने का कार्य किया गया। सभी सुरक्षा प्रबंधों को सुनिश्चित करने लिए स्थानीय लोगों ने जिला व पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया। जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रमुख स्थानों पर डयूटी मजिस्ट्रेट व अधिकारियों की डयूटी लगाई गई थी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website