Khabarhaq

जिला के दो हजार टीबी मरीजों को पोषण युक्त दिया जाएगा आहार  

Advertisement

 

उपायुक्त ने निक्षेय मित्र परियोजना का किया शुभारंभ 

जिला के दो हजार टीबी मरीजों को पोषण युक्त दिया जाएगा आहार  

 

यूनुस अलवी,

नूंह, 

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित आज अपने कार्यालय से जिला के टीबी मरीजों को पोषण युक्त आहार देने के उद्देश्य से निक्षेय मित्र परियोजना का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए नूंह जिले के दो हजार टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदान करने के लिए लाल पाथ लैब ने छह माह के लिए गोद लिया हुआ है। इस पहल के अंतर्गत, टीबी के मरीजों को इलाज के दौरान विशेष पोषण आहार किट उपलब्ध कराई जाएगी। यह कार्यक्रम स्पिड एनजीओ द्वारा संचालित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि टीबी मरीजों को अच्छा पोषण युक्त आहार उपलब्ध करवाने के लिए यह एक अच्छा कार्यक्रम है।

स्पिड एनजीओ के सीईओ अवधेश यादव ने बताया कि इससे पहले भी लाल पाथ ने वर्ष 2022 में 222 मरीजों को छह माह के लिए तथा वर्ष 2023 में 1924 मरीजों को छह माह के लिए पोषण आहार किट प्रदान किये थे। इसी प्रकार इस वर्ष दो हजार मरीजों को पोषण आहार किट प्रदान की जायेंगी, जोकि मेवात जैसे पिछड़े जिले में लोगों को उनके स्वास्थ्य लाभ एवं टीबी की बीमारी से लडऩे के संदर्भ में अति लाभदायक सिद्ध होगी।

इस अवसर पर नूंह जिले के सिविल सर्जन डॉ. राजीव बातिश, उप सिविल सर्जन डॉ. विशाल सिंगला, उप सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण राज तंवर, मोहम्मद साकिर तथा लाल पाथ लैब के सीएसआर हेड राजेश व कॉर्डिनेटर शिवानी, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर पूजा सोलंकी भी उपस्थित रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website