Khabarhaq

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त  -जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने जारी किए आदेश  

Advertisement

 

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त  

जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने जारी किए आदेश  

 

यूनुस अलवी, 

नूंह,   

जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 16 (।) एवं 17 (।।) के तहत जिला से होकर गुजरने वाली कांवड़ यात्रा यात्रा के मद्देनजर 3 अगस्त 2024 तक कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रवार विभिन्न ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार खंड तावड़ू के सदर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में तावड़ू के तहसीलदार अजय कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे तथा तावड़ू के सिटी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में तावड़ू की नायब तहसीलदार अरुणा ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगी। इसी प्रकार रोजकामेव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में इंडरी के नायब तहसीलदार रवि कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। नूंह के सदर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में नूंह के नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। नूंह के सिटी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में मेवात वॉटर सर्विसेज डिविजन के कार्यकारी अभियंता मुकुल कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। पुलिस स्टेशन नगीना क्षेत्र में नगीना के कृषि विकास अधिकारी सुमीत बूरा ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। फिरोजपुर झिरका के पुलिस स्टेशन क्षेत्र में नायब तहसीलदार फिरोजपुर झिरका जितेन्द्र गिल ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। पिनगवां के पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पिनगवां के बीडीपीओ सुरजीत ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। पुन्हाना के पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पुन्हाना के कृषि विकास अधिकारी शुभम सच्चन ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। पुलिस स्टेशन बिछौर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में सिंगार के कृषि विकास अधिकारी जिनेंद्र कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेश अनुसार सभी मजिस्ट्रेट कांवड़ यात्रा के दौरान भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत निहित शक्तियों का कार्यकारी मजिस्ट्रेट के तौर पर प्रयोग करेंगे। इस दौरान एसडीएम नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना और तावड़ू अपने-अपने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए

रखेंगे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website