कांवड़ यात्रा के मद्देनजर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
–जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने जारी किए आदेश
यूनुस अलवी,
नूंह,
जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 16 (।) एवं 17 (।।) के तहत जिला से होकर गुजरने वाली कांवड़ यात्रा यात्रा के मद्देनजर 3 अगस्त 2024 तक कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रवार विभिन्न ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार खंड तावड़ू के सदर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में तावड़ू के तहसीलदार अजय कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे तथा तावड़ू के सिटी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में तावड़ू की नायब तहसीलदार अरुणा ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगी। इसी प्रकार रोजकामेव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में इंडरी के नायब तहसीलदार रवि कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। नूंह के सदर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में नूंह के नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। नूंह के सिटी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में मेवात वॉटर सर्विसेज डिविजन के कार्यकारी अभियंता मुकुल कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। पुलिस स्टेशन नगीना क्षेत्र में नगीना के कृषि विकास अधिकारी सुमीत बूरा ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। फिरोजपुर झिरका के पुलिस स्टेशन क्षेत्र में नायब तहसीलदार फिरोजपुर झिरका जितेन्द्र गिल ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। पिनगवां के पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पिनगवां के बीडीपीओ सुरजीत ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। पुन्हाना के पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पुन्हाना के कृषि विकास अधिकारी शुभम सच्चन ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। पुलिस स्टेशन बिछौर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में सिंगार के कृषि विकास अधिकारी जिनेंद्र कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेश अनुसार सभी मजिस्ट्रेट कांवड़ यात्रा के दौरान भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत निहित शक्तियों का कार्यकारी मजिस्ट्रेट के तौर पर प्रयोग करेंगे। इस दौरान एसडीएम नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना और तावड़ू अपने-अपने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए
रखेंगे।
No Comment.