समाधान शिविर में आई 15 शिकायतें -जिला व सभी उपमंडल में सुनी गई लोगों की शिकायतें
यूनुस अलवी,
नूंह,
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में वीरवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार व सभी उपमंडलों में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 15 शिकायतें आई। इन शिकायतों के समाधान के संबंध में संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए गए।
एसडीएम नूंह विशाल ने समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनी। नूंह में वीरवार को 10 तथा फिरोजपुर झिरका व तावड़ू में पांच शिकायतें प्राप्त हुई, जिसके समाधान के लिए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर शिकायतें सुनते है और उनका मौके पर ही समाधान करवाया जाता है। उन्होंने जिले के लोगों से आह्वïान किया वे इन शिविरों का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि अधिकतर शिकायतें परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी और पेंशन संबंधित थी, जिनका मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा समाधान करवा दिया गया। लंबित रही शिकायतों के जल्द समाधान करवाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार व एसडीएम पुन्हाना लक्ष्मीनारायण उपस्थित रहे।
No Comment.