Khabarhaq

रक्तदान करने से दिल व सेहत में सुधार तथा दिल की बीमारियों और स्ट्रोक का खतरा होता है कम : उप-सिविल सर्जन डा.अरविंद 

Advertisement

रक्तदान करने से दिल व सेहत में सुधार तथा दिल की बीमारियों और स्ट्रोक का खतरा होता है कम : उप-सिविल सर्जन डा.अरविंद 
ख़बरहक़
नूंह 28 जनवरी :
  26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में वीरवार को ब्लड बैंक नागरिक अस्पताल मांडीखेडा में स्वाथ्य कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे उप-सिविल सर्जन डा. अरविन्द ने सबसे पहले रक्तदान किया।  डा. अरविंद ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि सभी लोग अगले 15 दिन तक ब्लड बैंक नागरिक अस्पताल मांडीखेडा में आकर रक्तदान कर सकते हैं। कुल 16 यूनिट रक्त इक्कटठा किया गया।
    इस अवसर पर डॉ हेमन्त, डॉ प्रीती, ब्लड बैंक इचार्ज डॉ स्वाति यादव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : रक्तदान करते हुए उप-सिविल सर्जन डा. अरविंद।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website