Khabarhaq

लाला लाजपत राय ने दी आजादी के आंदोलन को अहम दिशा:-  भानीराम मंगला

Advertisement

लाला लाजपत राय ने दी आजादी के आंदोलन को अहम दिशा:-  भानीराम मंगला।
 कृष्ण आर्य
पुन्हाना
लाला लाजपत राय ने देश की आजादी को अपने बलिदान से अहम दिशा दी। उनके बलिदान के बाद पूरे देश में आजादी के मतवाले युवा उन्हें अपना आदर्श मानकर स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े। उक्त बातें गौ सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन भानीराम मंगला ने बतौर मुख्य अतिथि पुनहाना में आयोजित लाला लाजपत राय जयंती कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल व कार्यक्रम के अध्यक्ष रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा नेताओं ने लाला लाजपत राय के स्मृति चिन्ह पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलन कर शुरू की।
          उन्होंने बताया कि आजादी के 75वे वर्ष को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का आह्वान देशवासियों से किया है। जिसके बाद पूरे देश में भाजपा द्वारा देश के शहीदों को नमन करने का लक्ष्य लिया गया है। उन्होंने बताया कि भाजपा द्वारा देश के अमर गुमनाम शहीदों, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनके बलिदान को देश के सामने लाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकारों में देश की आजादी के असली शहीदों को गुमनामी में धकेल कर एक परिवार विशेष को फर्जी सम्मान देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 75 अमृत महोत्सव में नेताजी सुभाष चंद्र बोस, गुरु गोविंद सिंह, उनके शहीद बच्चों, लाला लाजपत राय सहित अनेक गुमनाम शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्य किया है। उन्होंने लाला लाजपत राय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साइमन कमीशन का विरोध करते हुए लाला जी के शरीर पर एक गहरी चोट लगी जिसके कारण उनका बलिदान हो गया। उनकी शहादत देशवासी कभी नहीं भूल सकते। उन्हीं के बलिदान ने देश की आजादी के आंदोलन को एक अहम मोड़ दिया था। वही इस अवसर पर बोलते हुए पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने कहा कि हजारों लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से ही आजादी मिली थी। परंतु उस आजादी पर एक विशेष परिवार का कब्जा हो गया था। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने आजादी का झूठा श्रेय लेने वालों से श्रेय छिन कर आजादी के असली नायकों को श्रेय देने का काम किया है। लालाजी हमारी आजादी के आंदोलन के पुरोधा रहे। वह गरम दल के नेता लाल बाल पाल के नाम से मशहूर थे। उनका संपूर्ण जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों का आयोजकों द्वारा फूल मालाओं समृद्धि चेन देखकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ ओमवीर, शरद गोयल, ज्ञान चंद आर्य मालव, एजाज खान, लियाकत अली, कमल प्रकाश सैनी, सुभाष भारद्वाज, नरेंद्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष खिलौनेराम, मनीष यादव, जवाहरलाल मंगला, पार्षद जुबेर खान, पूर्व नपा उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल, आर्य समाज के प्रधान सुरेंद्र आर्य, दयाचंद माहौर राकेश कंसल लियाकत एडवोकेट सहित अनेक लोग मौजूद थे।
फोटो:-  दीप प्रज्वलन करते भाजपा नेता।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website