उपायुक्त ने स्वयं गांव में जाकर बरसात से खराब हुई फसलों का लिया जायजा
– उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने सुडाका व कैराका गांव में जाकर किसानों से की बात
प्रदेश सरकार और प्रशासन हमेशा किसानों के साथ है : कैप्टन शक्ति सिंह
– किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी
यूनुस अलवी
नूंह , 29 जनवरी :
जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मंशा साफ है किसानों को किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो इसके लिए प्रशासन हमेशा तैयार रहता है। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह गांव सुडाका व कैराका आदि गांव में बरसात से खराब हुई फसलों का मुआयना करने के लिए स्वयं पहुंचे । बेमौसम बरसात के बाद जिले के विभिन्न इलाकों में जलभराव की वजह से खराब हो रही गेहूं – सरसों इत्यादि फसलों को देखने के लिए शनिवार को उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के साथ- साथ सलोनी शर्मा एसडीएम नूंह आईएएस ने कैराका – सुडाका गांव के अलावा उजीना इत्यादि गांव के उस इलाके के खेतों का दौरा किया जहां जलभराव की वजह से फसलें खराब हो रही हैं।
कैप्टन शक्ति सिंह ने गांव सुडाका व कैराका आदि गांव के किसानों को यह भरोसा दिलाया की सरकार किसानों के साथ है और बरसात से खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। गत दिनों किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर बरसात से खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए धरना दिया था ।किसानों को उपायुक्त ने है भरोसा दिलाया था की वह स्वयं जाकर गांव में खराब हुई फसलों का जायजा लेंगे और किसानों को हुए नुकसान की भरपाई हो सके इसके लिए सरकार को अवगत करवाएंगे।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सलोनी शर्मा एसडीएम नूंह ने पत्रकारों को बताया की बेमौसम बरसात की वजह से काफी इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। जिससे फसलों के खराबी की खबर लगातार जिला प्रशासन के अधिकारियों को मिल रही थी। उन्होंने कहा कि उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के साथ शनिवार को उजीना के रास्ते उन्होंने कैराका – सुडाका गांव के जंगल का दौरा किया। रास्ते में उन्हें किसान भी मिले, जिनसे फसलों के खराबी के साथ – साथ पानी की निकासी को लेकर बातचीत हुई। सलोनी शर्मा ने कहा कि किसानों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को जानकारी दी है कि कैराका –
सुडाका सड़क के साथ-साथ एक कच्चा नाला निकलता है। जिससे पहले पानी आसानी से उजीना ड्रेन में चला जाता था, लेकिन कुछ लोगों ने उस नाले में रुकावट पैदा की हुई है। जिसकी वजह से खेतों में ज्यादा पानी जमा हो जाता है और कच्चे नाले में इतनी तेजी से पानी नहीं निकल पाता जितनी तेजी से पहले निकल जाता था। एसडीएम नूंह ने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी इलाके का दौरा कर रहे हैं। किसानों की खराब हुई फसलों की गिरदावरी कराकर उनको मुआवजा दिया जाएगा।
फोटो कैप्शन : गांव सुडाका व कैराका में बरसात से खराब हुई फसलों का मुआयना करते हुए जिला उपायुक्त शक्ति सिंह ।
Author: Khabarhaq
Post Views: 245
No Comment.