24 करोड़ की लागत से बन रहा मेवात में यूनानी मेडिकल कॉलेज : कैप्टन शक्ति सिंह
यूनुस अलवी
नूंह , 29 जनवरी :
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा जिले के लोगों के इलाज के लिए सरकार फिक्रमंद है। इसी कड़ी में नूंह जिले के आकेड़ा गांव में 24 करोड़ की लागत से यूनानी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है।अगले वर्ष यह कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा। करीब 24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस कॉलेज पर सरकार ने निर्माण कार्रवाई शुरू की हुई है। इसके बनने के बाद निश्चित तौर पर मेवात की स्वास्थ्य सेवाओं के ढाचें में काफी बढ़ा इजाफा होगा।
कई वर्ष पहले सरकार ने मेवात में यूनानी मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। इस पर अमल शुरू करते हुए निर्णय लिया गया है कि यह कॉलेज आकेड़ा गांव की छह एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा। इस पर 23 करोड़ 93 लाख रुपये खर्च होंगे। इसमें यूनानी पद्धति द्वारा इलाज की सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी और मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा।
कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कॉलेज बिल्डिंग में प्रशासनिक भवन, डाक्टरों के रुकने के लिए आवास, खेल परिसर, आधुनिक लैब, आधुनिक कक्षा कक्ष व कॉलेजों में होने वाली सभी सुविधाएं होंगी। यह कॉलेज अगले डेढ़ साल में बनकर तैयार होगा। इसका टेंडर फिलहाल सडक़ एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा चुका है। डीसी ने बताया कॉलेज के निर्माण के लिए आकेड़ा गांव की पंचायत ने अपनी छह एकड़ जमीन दी है। यहां पर जमीन की कोई कमी नहीं है। भविष्य में अगर जमीन की और भी जरूरत पड़ी तो पंचायत उसे भी देने के लिए तैयार है। यह जमीन दिल्ली-अलवर हाइवे नंबर 248 ए के पास लगती हुई है। कमोबेश यहां से सारा मेवात आसानी से कवर हो सकता है। यहां कॉलेज तक सड़क बनाने के लिए 50 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से करीब ढाई एकड़ जमीन को अधिग्रहण भी किया गया है।
सरकार का जताया आभार :
क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने भी सरकार का अभार प्रकट करते हुए कहा है कि यह मेवात की सेहत के लिए सरकार का बेहतर कदम है। यूनानी पद्धति का इलाज भले ही धीरे-धीरे असर करता है, लेकिन मर्ज को बिल्कुल खत्म कर देता है। नई नस्लें इस पद्धति को भूल रही थी, लेकिन आकेड़ा गांव में यूनानी मेडिकल कॉलेज खुलने से इलाज के साथ-साथ युवाओं को इस पद्धति के इलाज के बारे में भी पता चलेगा।
फोटो – कैप्टन शक्ति सिंह उपायुक्त।
Author: Khabarhaq
Post Views: 573
No Comment.