Khabarhaq

15 फरवरी तक बढ़ी ‘महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की अवधि : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह

Advertisement

15 फरवरी तक बढ़ी ‘महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की अवधि : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह

यूनुस अलवी
नूंह  :

नूंह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर के चलते राज्य सरकार ने ‘महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की अवधि 15 फरवरी 2022 तक बढ़ा दी है। इसकी अनुपालना के लिए सरकार की ओर से कोविड गाइडलाइन की पालना कराने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जो व्यक्ति कोविड उपयुक्त व्यवहार संबंधी नियमों की पालना नहीं करेगा उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों की भागीदारी के लिए लेनी होगी अनुमति :
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ने हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से जारी की गई नई कोरोना गाइडलाइन्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नए निर्देशों के तहत जिला में सरकारी और निजी संस्थान अपनी पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के एकत्रित होने के लिए डीसी की अनुमति लेनी होगी। सभी मनोरंजन पार्क और बिजनेस एग्जीबिशन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित की जा सकेंगी।
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आमजन से कोविड टीकाकरण के तहत वैक्सीन की दोनों डोज लेने की अपील की है। उन्होंने नागरिकों से कोविड महामारी को खत्म करने के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाने का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि एक फरवरी से प्रदेश के 9 से 12वीं कक्षा तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को खोल दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत सरकारी और निजी दफ्तरों के साथ – साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मानकों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है, हमें अभी भी सावधानी बरतनी होगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी। हमें फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, दो गज की दूरी, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना आदि नियमों का प्रयोग करना है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website