–पिनगंवा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी बिनौला की बोरियों के नीचे छुपाकर रखे 20 प्लास्टिक कट्टों से 631 किलो गांजा बरामद
-पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में लिया
-गाँजा की कीमत लाखों रुपये रुपये में –
यूनुस अलवी
मेवात
नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के नेतृत्व में जिला को नशा मुक्त बनाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रबन्धक थाना पिनगंवा निरीक्षक तरुण दहिया के नेतृत्व में गठित टीम ने एक बड़ी कामयाबी है हांसिल की है। पुलिस ने ट्रक में भरे बिनौला के नीचे 20 प्लास्टिक कट्टों में छुपाकर रखे गए 631 किलो 09 ग्राम गांजा पत्ती व ट्रक को कब्जे में लेकर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पिनगवां थाना प्रभारी तरुण दहिया ने बताया कि ब्रहस्पतिवार दिनांक 10 फरवरी 2022 को ट्रक (10 टायरा) में बिनौला के नीचे 20 प्लास्टिक कट्टों में छुपाकर मादक पदार्थ गांजा पत्ती भरकर ले जा रहे एक नशा तस्कर को पुलिस टीम ने पिनगंवा थाना के गेट के सामने से नाकाबन्दी करके 631 किलो 09 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पत्ती सहित काबू किया है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पिनगंवा में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।
प्रबन्धक थाना पिनगंवा निरीक्षक तरुण दहिया ने बताया कि सहायक उप-निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम गस्त पर शिकरावा मोड पिनगंवा मौजूद थी । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अनवर पुत्र फतेह मौहम्मद निवासी ईमामनगर थाना नगीना जिला नूंह गाडी (10 टायरा) ट्रक नं0 HR-74A-9081 पर चालक है और गाडी ट्रक को सामान लोडिंग (ज्वाला एक्सप्रैस सर्विस) के तौर पर प्रयोग करता है और वापसी पर उस गाडी में उडीसा से नशीला पदार्थ गांजा पत्ती लेकर आता है । जो आज भी नशीला पदार्थ गांजा पत्ती भरकर बिनौला की बोरियों के नीचे छुपाकर होडल से बडकली चौक की तरफ जायेगा । जिस सूचना पर टीम के द्वारा पिनगंवा थाना के सामने नाकाबन्दी करके उपरोक्त गाडी को एक नशा तस्कर सहित काबू किया । काबू करके नाम पता पूछने पर ट्रक चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अनवर उपरोक्त बतलाया । गाडी ट्रक नं0 HR-74A-9081 की नियमानुसार तलाशी लेने पर उसमें बिनौला की बोरियों के नीचे छुपाकर रखे 20 प्लास्टिक कट्टों में कुल 631 किलो 09 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुआ । पुलिस ने गांजा पत्ती के 20 कट्टों व गाडी ट्रक को कब्जा पुलिस में लेकर थाना पिनगंवा में उपरोक्त आरोपी के खिलाफ संबन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया । उपरोक्त आरोपी को कल दिनांक 11.02.2022 को माननीय अदालत में पेश करके पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा । रिमांड अवधि के दौरान नशा तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालूम करके उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी ।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सारी कार्रवाई ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एवम पिनगवां के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुरजीत सिंह की देखरेख में की गई है।
श्री वरुण सिंगला, भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक नूंह ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है और नशा तस्करी का अवैध धंधा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जायेगा तथा आमजन से भी अपील की है कि नशा तस्करों व किसी भी प्रकार के अपराध करने वालों की सूचना पुलिस को दे । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा ।
No Comment.