Khabarhaq

आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए कारगर होगें अंत्योदय मेलें : एसडीएम मनीषा शर्मा

Advertisement

आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए कारगर होगें अंत्योदय मेलें : एसडीएम मनीषा शर्मा
रज़िया सुलतान
पुन्हाना, 8 मार्च :
   आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में द्वितीय चरण के तहत मंगलवार को एसडीएम आफिस पुन्हाना में मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान परिवार मेले का आयोजन किया गया।  एसडीएम मनीषा शर्मा ने बताया कि अंत्योदय सरकार का मुख्य ध्येय है। हरियाणा सरकार अंत्योदय मेलों का आयोजन करके गरीबों के कल्याण एवं उत्थान के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। इस योजना से गरीब व्यक्ति को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय यानि अंतिम व्यक्ति के उदय की भावना अनुरूप कार्य कर रही है, जिसका गरीब वर्ग के लोगों को पूरा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को लाभान्वित करना है। सरकार द्वारा गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर समाज की मुख्यधारा में लाया जा रहा है ताकि वे किसी के अधीन न रहे और समाज में सिर उठाकर जीवन यापन कर सकें।  
एसडीएम मनीषा शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मनोहर सरकार की एक महत्वाकांक्षी एवं अनूठी योजना है जो गरीब परिवारों के कल्याण एवं उत्थान में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का उद्देश्य अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों में चयनित लोगों का आर्थिक रूप से उत्थान करना है।   यहां यह भी बता दे कि 9 मार्च को डीआरडीए हॉल नूंह में 10 मार्च को बीडीपीओ आफिस नगीना में अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सीएमजीजीए राजूराम सहित अन्य विभागों के अधिकारी गण भी उपस्थित रहें।       फोटो कैप्शन : एसडीएम आफिस पुन्हाना में आयोजित अंत्योदय मेले का अवलोकन करती हुई एसडीएम मनीषा शर्मा।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website