आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए कारगर होगें अंत्योदय मेलें : एसडीएम मनीषा शर्मा
रज़िया सुलतान
पुन्हाना, 8 मार्च :
आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में द्वितीय चरण के तहत मंगलवार को एसडीएम आफिस पुन्हाना में मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान परिवार मेले का आयोजन किया गया। एसडीएम मनीषा शर्मा ने बताया कि अंत्योदय सरकार का मुख्य ध्येय है। हरियाणा सरकार अंत्योदय मेलों का आयोजन करके गरीबों के कल्याण एवं उत्थान के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। इस योजना से गरीब व्यक्ति को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय यानि अंतिम व्यक्ति के उदय की भावना अनुरूप कार्य कर रही है, जिसका गरीब वर्ग के लोगों को पूरा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को लाभान्वित करना है। सरकार द्वारा गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर समाज की मुख्यधारा में लाया जा रहा है ताकि वे किसी के अधीन न रहे और समाज में सिर उठाकर जीवन यापन कर सकें।
एसडीएम मनीषा शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मनोहर सरकार की एक महत्वाकांक्षी एवं अनूठी योजना है जो गरीब परिवारों के कल्याण एवं उत्थान में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का उद्देश्य अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों में चयनित लोगों का आर्थिक रूप से उत्थान करना है। यहां यह भी बता दे कि 9 मार्च को डीआरडीए हॉल नूंह में 10 मार्च को बीडीपीओ आफिस नगीना में अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सीएमजीजीए राजूराम सहित अन्य विभागों के अधिकारी गण भी उपस्थित रहें। फोटो कैप्शन : एसडीएम आफिस पुन्हाना में आयोजित अंत्योदय मेले का अवलोकन करती हुई एसडीएम मनीषा शर्मा।
Author: Khabarhaq
Post Views: 251
No Comment.