Khabarhaq

प्ले स्कूल मे दाखिले के लिए लगे जिला में रेडीनेस मेले

Advertisement

प्ले स्कूल मे दाखिले के लिए लगे जिला में रेडीनेस मेले
यूनुस अलवी
नूंह, 31 मार्च :
आजादी अमृत महोत्सव के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले नौनिहालों को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करने की सार्थक पहल करते हुए नवाचार पद्धति को लागू किया है। बच्चों को प्री स्कूलिंग के लिए राज्य सरकार ने अब एक अप्रैल से नई शिक्षा व्यवस्था को शुरू करते हुए आंगनवाड़ी केद्रों को प्ले स्कूल के रूप में चलाने की पहल की है। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से शुरू गई इस योजना को आजादी अमृत महोत्सव के तहत कवर किया जा रहा है और महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्ले स्कूल का संचालन होगा और विभागीय व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग प्रशासनिक स्तर पर सुनिश्चित की जाएगी।
  उपायुक्त ने बताया कि जिला में वर्ष 2021-22 में स्टेट रिसोर्स ग्रुप के प्रशिक्षण के अतिरिक्त सभी महिला एवं बाल विकास अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है। अब एक अप्रैल से सरकार की नौनिहालों को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करने की पहल की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज जिला में प्ले स्कूल मे एडमिशन के लिए स्कूल रेडीनैस मेले का भी आयोजन किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनेना ने बताया कि आजादी अमृत महोत्सव की श्रंृखला में जिला में प्ले स्कूल का आगाज एक अप्रैल से हो रहा है। उन्होंने बताया कि विकासात्मक परिणामों में सुधार और अपने बच्चे को सीखने की क्षमता बढ़ाने के लिए घरेलू वातावरण भी उसी तरह का होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस मेले में अभिभावकों को सरकार की योजना के बारे में बताने के साथ ही नौनिहालों के भविष्य को लेकर सवालों के जवाब भी दिए गए। मेले में लगे स्टाल्स में छोटे बच्चों के विकास के क्षेत्रों से सम्बंधित गतिविधियां दिखाई जिनमें विकास के शारीरिक, मानसिक, भाषा, पूर्व गणित और सामाजिक एवं भावनात्मक क्षेत्रों पर प्रकाश डाला गया।
 फोटो कैप्शन : 3 से 5 गांव मोहम्मद पुर अहीर में प्ले स्कूल मेले का शुभारम्भ करती गांव के स्कूल की टॉपर साधना व साथ में श्री मति कमलेश सरोज यादव व कांता रानी आदि।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website