मध्यप्रदेश से गायब हुई युवती, इंदाना गांव में मिली,
-मारपीट व बंधक बनाने का मामला दर्ज
-पीडित लडकी को परिजनों के हवाले किया
ख़बरहक़
मेवात
करीब दो साल पहले मध्यप्रदेश से गायब हुई युवती को बिछौर पुलिस ने थाने के गांव इंदाना से बरामद किया है। पुलिस ने पीडित लडकी के बयान पर मारपीट व बंधक बनाने का मामला दर्ज किया है। पीडित लडकी को पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है।
बिछौर थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेष के गांव चानक्यापुरी जिला धर निवासी अर्जुन भबर की 24 वर्षीय बेटी राजल वर्ष 2019 में अचानक गायब हो गई थी। जिसकी परिवार वाले तभी से तलाष कर रहे थे। उन्होने बताया कि किसी तरह परिवार वालों को पता चला की राजल को बिछौर थाने के गांव इंदाना में बंधक बनाकर रखा हुआ है। उन्होने बताया कि पीडित परिवार के साथ आरोपियों के घर पर छापामारी कर पीडित लडकी को उनके कब्जे से छुड़ा लिया है। पीडित लडकी राजल के ब्यान पर उसके साथ मारपीट करने व बंधक बनाकर रखने का मामला दर्ज किया गया है। पीडित लडकी परिजनों को सौंप दिया गया है तथा गांव इंदाना निवासी डा अलीम खां पुत्र अमजद खां के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाष षुरू कर दी है।
No Comment.