Khabarhaq

तीन करोड़ 25 लाख रुपये की जमीन के फर्जी कागजात बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

तीन करोड़ 25 लाख रुपये की जमीन के फर्जी कागजात बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

ख़बरहक़

नूंह/मेवात

नूंह पुलिस के इकोनॉमिक सेल पुलिस ने 3 करोड़ 25 लाख रुपए की जमीन के फर्जी कागजात बनाकर जमीन मालिक के खिलाफ रजिस्ट्री कराने का दावा ठोकने वाले आरोपी साहून पुत्र रमजान गांव धुलावट को गिरफ्तार किया है। दो साल पहले दर्ज हुए इस मुकदमें की जांच नंूह डीएसपी सुधीर तनेजा, डीएसपी रेवाड़ी, एसपी नारनौल सहित गुडगांव के पुलिस आयुक्त रहे। आलोक मित्तल ने की इस मामले की जांच कर नूंह जिला पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने कर फर्जी कागजात तैयार करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कराने में अहम भूमिका निभाई है। इकोनॉमिक सेल के इंचार्ज सुरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है। जहां पर अदालत ने उसे दो दिन की रिमांड पर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषि कुमार ने बताया कि उनकी धुलावट गांव में 33 कनाल 16 मरला जमीन है, जिसे उन्होंने धुलावट निवासी साहून पुत्र रमजान को 74 लाख रुपए पर एकड़ के हिसाब से बेचने का एग्रीमेंट लिखवा दिया था और बाकी रकम को रजिस्ट्री पर लेने के लिए एग्रीमेंट लिखा गया था। लेकिन जमीन के मालिक ऋषि कुमार ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों बाद कोर्ट से नोटिस आया कि आप पैसे लेकर जमीन की रजिस्ट्री नहीं करा रहे हो इसलिए साहून ने आपके खिलाफ अदालत में दावा पेश किया है। जब ऋषि कुमार को ये पता चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने वहां जाकर देखा तो पता चला कि साहून ने 74 लाख के बजाय 20 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से फर्जी एग्रीमेंट बनाकर और उनके स्कैन हुए साइन कराकर उनके खिलाफ दावा डाल दिया है जोकि पूरी तरह फर्जी था। जबकि एग्रीमेंट के समय पैसे देते हुए साहून ने खुद अपनी जुबान से 74 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन खरीदने की बात कही थी और जिसकी वीडियो भी उनके द्वारा बनाई गई थी। ऋषि कुमार ने बताया कि उन्होंने सभी दस्तावेज के साथ आरोपी साहून के खिलाफ फर्जी कागजात तैयार करवाने और उनके खिलाफ झूठा दावा डालने की थाने में शिकायत लगाई, जिस पर पुलिस ने साहून के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। लगभग दो साल चली इस जांच में कई जिलों के एसपी और डीएसपी ने भी अपनी जांच की। इस जांच में साहून दोषी पाया। मेवात पुलिस कप्तान वरुण सिंगला द्वारा भी इस मामले की जांच की। आरोपी साहून को दोषी पाकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में गुरुवार को पेश किया। जहां पर साहून को दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। जिससे इस मामले से जुड़ी हुई फर्जी कागजात बनवाने की पूछताछ जाएगी। इस मामले में पीडि़तों ने पुलिस कप्तान वरूण सिंगला का आरोपी को गिरफ्तार करने पर आभार जताया।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website