पत्रकार के साथ मारपीट, लूट का 13 लोगो पर मामला दर्ज, आरोपी फरार
यूनुस अलवी
मेवात
खबर के कवरेज करने गए पत्रकार के साथ मारपीट करने, माइक आईडी और पैसे लूटने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने करीब 13 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पत्रकार सद्दाम हुसैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 21 अप्रैल की सुबह करीब 11:00 बजे अपने गांव एचवादी से खेड़ाबास स्कूल में कवरेज करने के लिए गया था। जहां पर आरोपी आबिद, साजिद, शब्बीर, सगीर, मुजम्मिल, रिजवान, शुएब, मुफीद, अहमद नामजद सहित चार अन्य लोगों के उसके साथ मारपीट की उसका माइक आईडी छीन ली व जेब में रखे 1150 छीन लिए और अवैध गट्टे की बटों से मार पिटाई की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी सूचना उन्होंने पुलिस को 112 नंबर पर फोन करके दी। जब उसने शोर मचाया तो आरोपी उसे छोड़ कर भाग गए नहीं तो उसे जान से मार देते।
जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़ित सद्दाम पत्रकार की शिकायत पर आरोपी आबिद, साजिद, शब्बीर, सगीर, मुजम्मिल, रिजवान, शुएब, मुफीद, अहमद नामजद सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No Comment.