गोरक्षा के नाम पर युवक को पीटा, बुजुर्ग की डाढ़ी के बाल नोचें, बच्चे पर तानी बंदूक,
-‘गोरक्षा टीम, गोभक्त दीपक गुर्ज्जर व रामभक्त गोपाल के इंस्ट्राग्राम पर नए वीडियो पर मचा बवाल
यूनुस अलवी
मेवात/हरियाणा
सोसल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रही है।, जिनसे इलाके में बवाल मचा हुआ है। जहां ‘गोरक्षा टीम के इंस्ट्राग्राम, गोभगत दीपक जुर्जर की फैसबुक पर मिषन मेवात रेड के नाम से कई वीडियो डाली गई है। जिनमें कथित गोरक्षक युवक से मारपीट कर रहे हैं, एक बुजुर्ग की डाढ़ी को नोंच रहा है, गावों कथित रेड के दौरान हाथों में बंदूके लहरा लोगों को डरा कर चल रहे है।
वहीं एक वायरल वीडियो जिसे जामिया यूनिवर्सिटी के सामने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोली चलाने के आरोपी राम भक्त गोपाल ने अपने इंस्ट्राग्राम पर अपलोड किया है। इस वायरल वीडियो में कार की खिड़की से बंदूक का बैरल दिख रहा है. तभी एक बच्चा सड़क के किनारे खड़े होकर इनको देख रहा था. ये देखकर बंदूक को बच्चे की तरफ कर दिया गया. ये देख वो बच्चा डर के भाग जाता है. इसके बाद गाड़ी एक घर के सामने से गुजरती है, जहां एक महिला खड़ी है, बंदूक देखकर महिला भी डर जाती है और अंदर चली जाती है. कुछ देर बाद गाड़ी एक दूसरे घर के सामने रुकती है, जहां महिलाएं और बच्चे खड़े दिखते हैं. उनकी तरफ भी बंदूक तान दी जाती है, सभी घर के अंदर घुस जाते हैं और दरवाजा बंद कर लेते हैं. इस वीडियो पर ‘गौ रक्षा दल हरियाणा मेवात रोड’ लिखा हुआ देखा जा सकता है।
एक दूसरे वीडियो में कुछ लोग हाथ में डंडे और पिस्तौल लिए एक युवक को पीटकर गाड़ी में धकेलते हुए नजर आ रहे हैं. युवक जमीन पर पड़ा हुआ और खुद को छोड़ देने की भीख मांग रहा है. पिस्तौल से लैस लोगों ने उसे हाथ और पैरों को पकड़ा हुआ है. इस वीडियो को पोस्ट किया गया है जिसपर लिखा है, “गौ तस्करों को ले जाते हुए”.
गोभगत दीपक जुर्जर और ‘गोरक्षा टीम’ नाम के इंस्टाग्राम पेज पर एक और वीडियो भी डाला गया है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति को पीटा गया है, पास में बेठा एक व्यक्ति उसकी डाढ़ी के बाल खेंचता है। उसके चेहरे पर खून दिखाई देता है. इस व्यक्ति को गाड़ी में बैठाया गया है. वीडियो पर लिखा हुआ है “गौ माता को काटने वाला कसाई”. वीडियो में कुछ देर बाद ये व्यक्ति गाड़ी में ही बेहोश पड़ा दिखता है। गोभगत दीपक गुर्ज्जर नाम की फैसबुक आईडी पर इसे मेवात के बसई गांव के बताया गया है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इन सभी वीडियोज़ में काफी एडिटिंग की गई है. साथ ही उत्तेजित करने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक भी लगाया गया है.
पुलिस ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर तैर रहे इन वीडियो को मेवात षेखपुर फिरोजपुर झिरका, गांव बसई फिरोजपुर झिरका, गांव रावली फिरोजपुर झिरका, रावली आदि गांवों का बताया जा रहा है। गोभगत दीपक जुर्जर नाम की फेसबुक आईडी पर एक-एक वीडियों के साथ उनको कैप्षन भी लिखा गया है। इस बारे में मेवात के एसपी वरुण सिंगला का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और ना ही उन्हें इस मामले में कोई शिकायत मिली है. उनका यह भी कहना है कि सभी वायरल वीडियोज की जांच की जाएगी। जो भी दोषी होगी उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने नहीं दिया जायेगा।
रामभक्त गोपाल पहली बार खबरों में तब आया था, जब दिसंबर 2019 में उसने जामिया यूनिवर्सिटी के सामने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक छात्र पर गोली चलाई थी. इसके बाद उसे धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन उस वक्त वो नाबालिग था, इसलिए उसे 28 दिन बाद छोड़ दिया गया. इसके बाद 2021 में हरियाणा के पटौदी में रामभक्त गोपाल ने महापंचायत के दौरान एक भड़काऊ भाषण दिया था। जिसमें मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उसका ये भड़काऊ भाषण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे आईपीसी की धारा 153ए और 295ए के तहत गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल वो जमानत पर रिहा हो चुका है
दरअसल, सोशल मीडिया पर लोगों ने कुछ वीडियो ट्वीट किए हैं, जिनमें गोरक्षा के नाम पर कुछ युवक मार पिटाई करते नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो के इंस्टाग्राम लिंक भी शेयर किए हैं. इनमें से दो वीडियो रामभक्त गोपाल के कथित इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए हैं. ट्विटर पर जब यूजर्स ने रामभक्त गोपाल व गोभगत दीपक गुज्जर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, तो उस इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर दिया गया. कुछ वीडियो ‘गोरक्षा टीम’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए हैं.
No Comment.