*मेवात में बनाई जाएगी वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी:उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला*
*उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सैकड़ो रोजेदारों को कराई दावत-ए- इफ्तार*
– गौ रक्षक के नाम पर प्रदेश का माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा दुष्यंत चौटाला
यूनुस अलवी
पुन्हाना/मेवात
पवित्र रमजान के मुबारक माह में मेवात के लोगो को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा ब्रहस्पतिवार को पुन्हाना की अनाज मंडी में दावत-ए-इफ्तार दी गई। जिसमे हज़ारों लोगो ने भाग लिया। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेवात जिले के लिए जल्दी ही विश्व स्तरीय आर्ट विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। जमीन उपलब्ध होते ही इस दिशा में सरकार तेजी से कदम बढ़ाएगी। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के साथ लगते इलाकों में लॉजिस्टिक हब बनेगा, जिससे उद्योग व व्यापार जगत से जुड़े लोग बड़ी तादाद में मेवात जिले की तरफ रुख करेंगे और मेवात का तेजी से विकास हो पाएगा।
उन्होंने कहा कि रोजका मेव आईएमटी में इस समय एशिया की सबसे बड़ी बैटरी फैक्ट्री लगाई जा रही है, जिससे इलाके के लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए को 280 करोड़ की लागत से सीआरएफ योजना से बनाया जाएगा, सड़क बनाने के लिए बजट मंजूर करने के लिए केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी से उनकी बातचीत हुई है। जैसे ही केंद्र सरकार बजट मुहैया कराएगी तो इस सड़क का निर्माण कार्य तेज गति से शुरू कर दिया जाएगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा के मेवात जिले में मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज का निर्माण चल रहा है या शुरू हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेवात जिले के विकास में केंद्र व राज्य सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेवात जिले से उनके परिवार का चौधरी देवीलाल के समय से गहरा संबंध रहा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह रिश्ता और मजबूत हो इसलिए उन्होंने इस इलाके में दावते इफ्तार पार्टी दी है और उन्हीं के परिवार ने इस इलाके में दावते इफ्तार पार्टी देने का सिलसिला शुरू किया था। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रमजान के महीने में अमन व शांति बनी रहे और साथ ही दो-तीन दिन बाद ईद उल फितर का बड़ा मुस्लिम समुदाय का त्यौहार है उसके लिए अभी से व पूरे समाज को बधाई देते हैं।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष केसी बांगड़,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर,राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री हर्ष कुमार,राष्ट्रीय प्रचार सचिव दलबीर धनखड़, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन चौधरी, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन, जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार, एडवोकेट जावेद खान, प्रदेश सचिव तैयब हुसैन घासेडिया, वरिष्ट नेता अमन अहमद, जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन,युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने भी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा दी गई इफ्तार पार्टी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से भाईचारा बनता है व लोगों में आपसी मेल मिलाप बढ़ता है।कार्यक्रम की सफलता पर भी बधाई दी गई। कार्यक्रम मे राष्ट्रीय सचिव सुबेसिंह बोहरा, जिलाध्यक्ष ऋषि राज राणा, नरेश सहरावत, सुखराम डागर,सुरेन्द्र ठाकरान,पलवल अध्यक्ष सुरेन्द्र सौरोत,जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर हुसैन, किसान सैल जिलाध्यक्ष अब्दुल हमीद, इनसो उपाध्यक्ष साकिर हुसैन, हल्का प्रधान नूंह आस मोहम्मद, हल्का प्रधान जान मोहम्मद,हल्का प्रधान दाऊद, जिला उपाध्यक्ष न्याजू वीरशिका, नूंह युवा हलका प्रधान सुखबीर गुर्जर,पुन्हाना युवा प्रधान शहीद हुसैन, युवा प्रधान एजाज युवा जिला संगठन सचिव रौमी जैन,समसुद्दीन गूमल,आईटी कोऑर्डिनेटर जावेद सालाहेड़ी, मुनफैद खान, अकबर लहरवाडी, डॉक्टर जावेद, जिला उपाध्यक्ष तौफीक लुहिंगा, एडवोकेट सलीम बिछोर, सरीफ अलवी बिछोर, मोसम अली हिंगनपुर भीम सेन पिंनगवा, डॉक्टर शब्बीर, पहलू खान प्रधान, पार्षद वली मोहम्मद, आशिक इलाही,एडवोकेट हारून घासेडिया,सीएम विंडो मेंबर अनिल बंसल,परशुराम शर्मा, मकसूद खान, शहाबुद्दीन,तालिम हुसैन,मुस्तफा खान,नाजिश खान,आकिल हुसैन,उमर,साजिद ठेकेदार,उमेश कसाना, सलीम,मोसिम खान,अकरम खान, मुस्तफा, शब्बीर खान, वकील खान, अजरूद्दीन, नफीस,अरशद,आजाद, शौकीन, अजहरुद्दीन, निजामुद्दीन सहित जिला नूंह की तीनों विधानसभा नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका के सभी वरिष्ठ नेता गण, पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ताओं सहित हजारों रोजेदारों ने भाग लिया।
गौ रक्षक के नाम पर प्रदेश का माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा दुष्यंत चौटाला
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि गौ रक्षक के नाम पर प्रदेश का माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह मामला उनके संज्ञान में आया है बाद में ऐसी घटना है उसकी खुद डीजीपी मॉनिटरिंग कर रहे हैं जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नूंह- अलवर फॉर लेन को दिया ज्ञापन
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुबीन टेडिया की अगुवाई में है इफ्तियार पार्टी के दौरान पहुंचकर उन्होंने अलवर हाइवे को फोरलेन बनाने की मांग को लेकर दुष्यंत चौटाला को ज्ञापन सौंपा। मुबीन ने कहा कि सरकार को चाहिए कि नूंह अलवर रोड को जल्द से जल्द फ़ॉरलेन बनाया जाए क्योकि आए दिन इस सड़क पर सैकड़ों मौत हो रही है।
पुलिस रही चाकचौबंद
इफ्तियार पार्टी के दौरान पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आउर रोजेदारों की सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस कप्तान संदीप मलिक, डीएसपी शमशेर सिंह, डीएसपी सतीश कुमार और पुनहाना की एसडीएम मनीषा शर्मा, पुनहाना के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी दिगम्बर सिंह सहित काफी अधिकारी व पुलिस के थाना प्रभारी मौजूद रहे।
No Comment.