बहुचर्चित जुनेद हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट ने दोबारा से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
-हाइकोर्ट ने 23 अगस्त तक मांगी स्टेटस रिपोर्ट
-पीड़ित परिवार को अदालत से बंधी इंसाफ की उम्मीद
-13 जून 2021 को 7 नामजद सहित 12 पुलिस कर्मी व अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ था
-बिछोर पुलिस ने अपनी जांच में सभी पुलिसकर्मियों को निर्दोष बताया है
-12 जून को जुनैद की मौत हो गई थी
-12 जून को लोगो ने रॉड जाम कर पुलिस की जिप्सी को आग के हवाले कर दिया था
यूनुस अलवी
मेवात/हरियाणा
मेवात के बहुचर्चित फरीदाबाद पुलिस की कथित हिरासत में 12 जून 2021 हो जुनैद की हुई मौत के मामले पर पंजाब एवम हरियाणा हाइकोर्ट ने हरियाणा सरकार से 23 अगस्त 2022 तक स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। इससे पहले मेवात पुलिस अदालत में सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को बेगुनाह करार देते हुए अदालत में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर चुकी है। इस बार अदालत ने फिरसे फ़्रेश स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।
मेवात की सबसे बड़ी खबर-जुनैद हत्त्याकांड मामले में हाइकोर्ट ने दिया बड़ा फैंसला , 12 पुलिसकर्मियों पर पहले ही FIR दर्ज है।
—
आपको बताते हैं कि गांव जमालगढ़ निवासी जुनेद की हत्या का आरोप लगाते हुए बिछोर थाना पुलिस में 13 जून 2021 को फरीदाबाद के साइबर थाना प्रभारी बसंत, एसआई राजेश, एसआई सुरजीत, हवालदार नरेश, हवलदार दलवीर, एएसआई नरेंद्र, एएसआई जावेद सहित चार पांच अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ पुलिस हिरासत में रखकर जुनैद की हत्या करने का मामला दर्ज किया गया था। ये मामला मृतक जुनैद की विधवा मां खतीजा की शिकायत पर दर्ज हुआ था। 13 जून 2021 को पुलिस में दर्ज कराए गए मुकदमे में मृतक की मां खतीजा ने आरोप लगाया कि 31 मई 2021 को शाम करीब 6:00 बजे सुनहरा गांव के पास फरीदाबाद साइबर थाने की पुलिस जो तीन गाड़ियों में थे जुनेद व नदीम पुत्र साकिर गांव नई व उसके साथ चार अन्य लड़के जो राजस्थान बारात में से वापस आ रहे थे। उपरोक्त सभी पुलिस वालों ने जुनैद को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डालकर वे उनकी कार सहित फरीदाबाद थाना ले गई । उन्होंने आरोप लगाया कि पहली जून को साइबर क्राइम के थानेदार राजेश ने ₹70000 लेकर जुनैद को छोड़ा था। पुलिस ने अपने हिरासत में लेकर जुनैद के साथ बेरहमी से मार पिटाई की थी जिससे उसके हाथ पैर सूज गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस की मारपीट के कारण जुनैद की 12 जून 2022 को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुनहाना जमालगढ़ रोड और पुन्हाना- होडल रोड पर जाम लगा दिया था तथा इस दौरान पुलिस की एक जिप्सी को भी आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने हत्या के मामले में साईं बर्थडे फरीदाबाद के करीब 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
पीड़ित खतीजा के हाई कोर्ट में वकील सरफराज हुसैन का कहना है कि बिछोर पुलिस ने साइबर सेल के सभी आरोपी पुलिस कर्मियों को निर्दोष बताते हुए अदालत में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी थी लेकिन उन्होंने दोबारा से अदालत इंसाफ की गुहार की है जिस पर अदालत ने हरियाणा पुलिस को 23 अगस्त 2022 को फिर से फ्रेश स्टेटस रिपॉर्ट दाखिल करने के आदेश दिए हैं।
मामला क्या है
मृतक 21 वर्षीय जुनैद की मां खतीजा ने कि 31 मई 2021 को शाम करीब 6 बजेे सुनहेरा गांव के पास फरीदाबाद साइबर थाने की पुलिस जो तीन गाड़ियों में थे जुनेद व नदीम पुत्र साकिर गांव नई व उसके साथ चार अन्य लड़के जो राजस्थान बारात में से वापस आ रहे थे। सभी पुलिस वालों ने जुनैद को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डालकर व उनकी कार सहित फरीदाबाद थाना ले गई। जहां पुलिस ने उनके साथ थाने में मारपीट की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पहली जून 2021 को साइबर क्राइम के थानेदार राजेश ने 70 हजार रूपये लेकर जुनैद को छोड़ा था। पुलिस द्वरा जुनैद की हिरासत में की गई बेरहमी से मार पिटाई के कारण उसके हाथ पैर सूज गए थे। उसका काफी इलाज कराया और 12 जून 2022 को जुनैद की मौत हो गई थी।
गुस्साये लोगों ने लगाया था जाम
फरीदाबाद पुलिस हिरासत में की गई मारपीट के कारण हुई मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ 12 जुन को जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुये पहले पुन्हाना-बीवां रोड फिर पुन्हाना-होडल मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। मामले ने तूल इतना पकडा कि प्रदर्शनकारियों ने पुन्हाना सिटी चौकी पुलिस की जीप को भी आग के हवाले कर जमकर पथराव किया। जिसमें कई पुलिस कर्मियों को चोट आई है। आखिरकार लोगों को प्रदर्षनकारियों को षांत करने के मकसद से पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका के डीएसपी की अगुवाई में पुलिस और आरएएफ के करीब सौ से अधिक जवानों नेे शहर में फ्लैग मार्च निकाला।
प्रदर्षन में विधायक सहित काफी प्रमुख लोग हुये थे षामिल
पुन्हाना विधायक मोहम्मद इलियास, रशीद एडवोकेट, शेर मोहम्मद एडवोकेट सहित काफी मौजिज लोग प्रदर्षन में षामिल हुये और सभी ने फरीदाबाद पुलिस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराने को पुन्हाना-बीवां रोड़ पर गांव जमालगढ़ के नजदीक ग्रामीणों ने सड़क पर कंटीली कीकरें डालकर और शव को रखकर जाम लगा दिया। जाम करीब तीन घंटे तक लगा रहा। ग्रामीणों के समर्थन में पुन्हाना से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलयास भी पहुंच गए। जहां उन्होने भी पीडितों की मांग को जायज बताते हुऐ आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग रखी थी।
13 पुलिसकर्मी व अधिकारियों के खिलाफ हुआ था मामला दर्ज
मृतक जुनैद की मां खदीजा निवासी जमालगढ़ की षिकायत पर जुनेद की हत्या के आरोप में बिछोर थाना पुलिस में 13 जून 2021 को फरीदाबाद के साइबर थाना प्रभारी बसंत, एसआई राजेश, एसआई सुरजीत, हवालदार नरेश, हवलदार दलवीर, एएसआई नरेंद्र, एएसआई जावेद सहित चार पांच अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ पुलिस हिरासत में रखकर जुनैद की हत्या करने का मामला दर्ज किया गया था। जांच में सभी पुलिसकर्मियों को निर्दोष करार दे दिया था।
No Comment.