Khabarhaq

बहुचर्चित जुनेद हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट ने दोबारा से मांगी स्टेटस रिपोर्ट -हाइकोर्ट ने 23 अगस्त तक मांगी स्टेटस रिपोर्ट -पीड़ित परिवार को अदालत से बंधी इंसाफ की उम्मीद

Advertisement

बहुचर्चित जुनेद हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट ने दोबारा से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
-हाइकोर्ट ने 23 अगस्त तक मांगी स्टेटस रिपोर्ट

-पीड़ित परिवार को अदालत से बंधी इंसाफ की उम्मीद

-13 जून 2021 को 7 नामजद सहित 12 पुलिस कर्मी व अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ था
-बिछोर पुलिस ने अपनी जांच में सभी पुलिसकर्मियों को निर्दोष बताया है
-12 जून को जुनैद की मौत हो गई थी
-12 जून को लोगो ने रॉड जाम कर पुलिस की जिप्सी को आग के हवाले कर दिया था

यूनुस अलवी
मेवात/हरियाणा

मेवात के बहुचर्चित फरीदाबाद पुलिस की कथित हिरासत में 12 जून 2021 हो जुनैद की हुई मौत के मामले पर पंजाब एवम हरियाणा हाइकोर्ट ने हरियाणा सरकार से 23 अगस्त 2022 तक स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। इससे पहले मेवात पुलिस अदालत में सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को बेगुनाह करार देते हुए अदालत में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर चुकी है। इस बार अदालत ने फिरसे फ़्रेश स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।


मेवात की सबसे बड़ी खबर-जुनैद हत्त्याकांड मामले में हाइकोर्ट ने दिया बड़ा फैंसला , 12 पुलिसकर्मियों पर पहले ही FIR दर्ज है।

आपको बताते हैं कि गांव जमालगढ़ निवासी जुनेद की हत्या का आरोप लगाते हुए बिछोर थाना पुलिस में 13 जून 2021 को फरीदाबाद के साइबर थाना प्रभारी बसंत, एसआई राजेश, एसआई सुरजीत, हवालदार नरेश, हवलदार दलवीर, एएसआई नरेंद्र, एएसआई जावेद सहित चार पांच अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ पुलिस हिरासत में रखकर जुनैद की हत्या करने का मामला दर्ज किया गया था। ये मामला मृतक जुनैद की विधवा मां खतीजा की शिकायत पर दर्ज हुआ था। 13 जून 2021 को पुलिस में दर्ज कराए गए मुकदमे में मृतक की मां खतीजा ने आरोप लगाया कि 31 मई 2021 को शाम करीब 6:00 बजे सुनहरा गांव के पास फरीदाबाद साइबर थाने की पुलिस जो तीन गाड़ियों में थे जुनेद व नदीम पुत्र साकिर गांव नई व उसके साथ चार अन्य लड़के जो राजस्थान बारात में से वापस आ रहे थे। उपरोक्त सभी पुलिस वालों ने जुनैद को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डालकर वे उनकी कार सहित फरीदाबाद थाना ले गई । उन्होंने आरोप लगाया कि पहली जून को साइबर क्राइम के थानेदार राजेश ने ₹70000 लेकर जुनैद को छोड़ा था। पुलिस ने अपने हिरासत में लेकर जुनैद के साथ बेरहमी से मार पिटाई की थी जिससे उसके हाथ पैर सूज गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस की मारपीट के कारण जुनैद की 12 जून 2022 को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुनहाना जमालगढ़ रोड और पुन्हाना- होडल रोड पर जाम लगा दिया था तथा इस दौरान पुलिस की एक जिप्सी को भी आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने हत्या के मामले में साईं बर्थडे फरीदाबाद के करीब 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।


पीड़ित खतीजा के हाई कोर्ट में वकील सरफराज हुसैन का कहना है कि बिछोर पुलिस ने साइबर सेल के सभी आरोपी पुलिस कर्मियों को निर्दोष बताते हुए अदालत में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी थी लेकिन उन्होंने दोबारा से अदालत इंसाफ की गुहार की है जिस पर अदालत ने हरियाणा पुलिस को 23 अगस्त 2022 को फिर से फ्रेश स्टेटस रिपॉर्ट दाखिल करने के आदेश दिए हैं।


मामला क्या है
मृतक 21 वर्षीय जुनैद की मां खतीजा ने कि 31 मई 2021 को शाम करीब 6 बजेे सुनहेरा गांव के पास फरीदाबाद साइबर थाने की पुलिस जो तीन गाड़ियों में थे जुनेद व नदीम पुत्र साकिर गांव नई व उसके साथ चार अन्य लड़के जो राजस्थान बारात में से वापस आ रहे थे। सभी पुलिस वालों ने जुनैद को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डालकर व उनकी कार सहित फरीदाबाद थाना ले गई। जहां पुलिस ने उनके साथ थाने में मारपीट की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पहली जून 2021 को साइबर क्राइम के थानेदार राजेश ने 70 हजार रूपये लेकर जुनैद को छोड़ा था। पुलिस द्वरा जुनैद की हिरासत में की गई बेरहमी से मार पिटाई के कारण उसके हाथ पैर सूज गए थे। उसका काफी इलाज कराया और 12 जून 2022 को जुनैद की मौत हो गई थी।

गुस्साये लोगों ने लगाया था जाम
फरीदाबाद पुलिस हिरासत में की गई मारपीट के कारण हुई मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ 12 जुन को जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुये पहले पुन्हाना-बीवां रोड फिर पुन्हाना-होडल मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। मामले ने तूल इतना पकडा कि प्रदर्शनकारियों ने पुन्हाना सिटी चौकी पुलिस की जीप को भी आग के हवाले कर जमकर पथराव किया। जिसमें कई पुलिस कर्मियों को चोट आई है। आखिरकार लोगों को प्रदर्षनकारियों को षांत करने के मकसद से पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका के डीएसपी की अगुवाई में पुलिस और आरएएफ के करीब सौ से अधिक जवानों नेे शहर में फ्लैग मार्च निकाला।

 


प्रदर्षन में विधायक सहित काफी प्रमुख लोग हुये थे षामिल
पुन्हाना विधायक मोहम्मद इलियास, रशीद एडवोकेट, शेर मोहम्मद एडवोकेट सहित काफी मौजिज लोग प्रदर्षन में षामिल हुये और सभी ने फरीदाबाद पुलिस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराने को पुन्हाना-बीवां रोड़ पर गांव जमालगढ़ के नजदीक ग्रामीणों ने सड़क पर कंटीली कीकरें डालकर और शव को रखकर जाम लगा दिया। जाम करीब तीन घंटे तक लगा रहा। ग्रामीणों के समर्थन में पुन्हाना से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलयास भी पहुंच गए। जहां उन्होने भी पीडितों की मांग को जायज बताते हुऐ आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग रखी थी।

13 पुलिसकर्मी व अधिकारियों के खिलाफ हुआ था मामला दर्ज
मृतक जुनैद की मां खदीजा निवासी जमालगढ़ की षिकायत पर जुनेद की हत्या के आरोप में बिछोर थाना पुलिस में 13 जून 2021 को फरीदाबाद के साइबर थाना प्रभारी बसंत, एसआई राजेश, एसआई सुरजीत, हवालदार नरेश, हवलदार दलवीर, एएसआई नरेंद्र, एएसआई जावेद सहित चार पांच अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ पुलिस हिरासत में रखकर जुनैद की हत्या करने का मामला दर्ज किया गया था। जांच में सभी पुलिसकर्मियों को निर्दोष करार दे दिया था।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website