Khabarhaq

मेवात के मुस्लिमों की अच्छी पहल– -गोमांस ने खाने और गोहत्या रोकने की 6 गावों के प्रमुख लोगों ने ली षपथ -गोहत्या रोकने को लेकर 6 गावो की शाहचौखा में हुई पंचायत -गोकसी करने वालो पर 51 हज़ार का जुर्माना और बताने वाले को 5100 रुपये का इनाम

Advertisement

मेवात के मुस्लिमों की अच्छी पहल–
-गोमांस ने खाने और गोहत्या रोकने की 6 गावों के प्रमुख लोगों ने ली षपथ
-गोहत्या रोकने को लेकर 6 गावो की शाहचौखा में हुई पंचायत
-गोकसी करने वालो पर 51 हज़ार का जुर्माना और बताने वाले को 5100 रुपये का इनाम
-पंचायत का फैंसला, किसी भी कीमत पर मेवात के भाईचारा को टूटने नही दिया जाएगा

यूनुस अलवी
मेवात-हरियाणा
नूंह ज़िला में गोहत्या रोकने को लेकर शनिवार को शाह चोखा गांव में 6 गावो के प्रमुख लोगो की पंचायत आयोजित की गई। जिसमे औथा, फलेंडी, मुंढेता, शाह चोखा, नसीरपुरी और हिंगनपुर के प्रमुख लोगो ने भाग लिया। पंचायत की अध्यक्षता मुढ़ेता के सरपंच हाजी इसाक ने की। गोमांस ने खाने और गोकसी रोकने को लेकर प्रमुख लोगों ने षपथ ली। वहीं फैंसले को लागू कराने और गोकसी पर निगरानी रखने के लिए 31 सदस्य कमेठी का गठन किया गया।


पंचायत ने गोकसी को लेकर कई कड़े फैंसले लिए। गोकसी करने वालों को जहां 51 हज़ार का आर्थिक जुर्माना अदा करना होगा वही गोकसी की सूचना देने वाले को 5100 रुपये का बतौर इनाम दिया जाएगा। पंचायत के लोगो ने कहा फैंसला कड़ाई से लागु किया जाएगा और गोकसी के नाम पर किसी भी कीमत पर मेवात के भाईचारा को टूटने नही दिया जाएगा।
पंचायत में षामिल चौधरी इदरीस फलेंडी, एडवोकेट गुलाम नबी आजाद, हकीम आस मोहम्मद फलैंडी, हाजी इसाक सरपंच मुंढ़ेता, पूर्व सरपंच षहीद अहमद षाहचौखा का कहना है कि जिस कार्य से दूसरे मजहब के व्यक्ति की भावनाएं आहत होती हो और उसे ठेस पहुंचती हो ऐसा कार्य करने की इसलाम धर्म में मनाही है। उनका कहना है कि गोरक्षक दल के लोग हो या फिर गोहत्त्या करने वालो की वजह से मेवात के आपसी हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा को बिगड़ने नही दिया जाएगा। उन्होंने कहा आज पंचायत ने जो फैंसले लिए है उनको कड़ाई से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा गोहत्त्या करने वालो पर 51 हज़ार रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाया गया है जबकि इसकी सूचना देने वाले को 5100 रुपए बतौर इनाम दिया जाएगा। वहीं गोमांस ने खाने बारे भी लोगों ने सपथ ली। उन्होने कहा कि मेवात में चंद लोग गोकसी के धंधे से जुड़े हुये है जिनके कारण पूरा मेवात बदनाम होता है। उन्होने कहा आज की पंचायत में गोकसी के धंधे से जुडे लोगों और उनके परिवार के लोगों को भी बुलाकर चेतावनी दी गई है। उनका कहना है कि गोहत्या में षामिल लोगों से जुर्माना तो वसूला जायेगा साथ ही उनको पकडकर पुलिस के हवाले भी किया जायेगा। पंचायत में गोकसी के खिलाफ हुई पंचायत के फैंसले का मौजूद लोगों ने अपना समर्थन दिया।


इस मौके पर षाहचौखा गांव से उसमान, रज्जू कुरैष्ी, हाजी इसमाईल कुरैषी, मुबीन कुरैषी, इमामुद्दीन, तैयब, कपला, गुलाम नबी आजाद, षहीद पूर्व सरंपच, फलैंडी गांव से अब्दुल रषीद, हक्मुद्दीन, आस मोहम्मद, इद्रीस, जान मोहम्मद, अकबर हुसैन, मुढे़ता गांव से हाजी इसाक सरपंच, सेकुल खान, हसन खान, नसीरपुरी गांव से खालिद, इसा खान, षकील अहमद, औथा गांव से इलाही खान, इसमाईल पूर्व सरंपच, खज्जू खान, हींगनपुर गांव से अहमद खान, अब्दुल रहीम, यूनुस पंच सहित सैंकडों प्रमुख लोग मौजूद रहे।

 

फोटो-हाथ उठाकर गोमांस ने खाने और गोहत्या रोकने की षपथ लेते प्रमुख लोग
फोटो-पंचायत में षमिल 6 गावों के प्रमुख लोग

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website