राशन वितरण में धोखाधड़ी करने पर डिपोहोल्डर के खिलाफ मामला दर्ज
ख़बरहक़
मेवात, 18 मई 2022
बिछोर पुलिस ने फूड एंड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर तौफीक की शिकायत पर हथनगांव के डिपो होल्डर के खिलाफ राशन वितरण में धोखाधड़ी करने के आरोप में धोखाधड़ी सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी ने बताया कि फूड एंड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर तौफीक ने शिकायत देकर आरोप लगाया है कि गांव के 14 गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार के लोगों ने हलफनामा देकर आरोप लगाया कि गांव का डिपो होल्डर करीब 15 साल से उन्हें राशन नहीं दे रहा है बल्कि पीओएस मशीन में उनके अगूंठे तो लगवा लेता है लेकिन जब राशन देने की बात आती है तो उन्हें धमकाकर भगा देता है ल। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि वहीद डिपो होल्डर गांव में राशन वितरण में कोताही की है और हरियाणा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के आदेश 2009 के विभिन्न प्रावधानों की अवहेलना की है जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 7-10-55 की जद में आता है।
जांच अधिकारी का कहना है कि शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है जल्दी ही आरोपी के गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No Comment.