-तीसरे राउउ तक बलराज से शमशुद्दीन 150 वोट तक आगे रहे
यूनुस अलवी, मेवात,
————————
उतार चढ़ाव के बाद चेयरमैन पद पर काजिब हुये बलराज
जहां पहले से ही कायस लगाये जा रहे थे कि मुख्य मुकाबला भाजपा के बलराज सिंगला और निर्दलीय षमषुद्दीन के बीच होगा। ईवीएम खुलते ही कयास सामने आने लगे। पहले रांउड में बलराज सिंगला को 306 और षमषुद्दीन को 1305 वोट मिले जिससे षमषुद्दीन 999 की बढत हासिंल की ली। दूसरे राउंड में बलराज सिंगला को 749 और षमषुद्दीन को 499 वोट मिले जिसके बाद 849 से बलराज सिंगला फिर पीछे रहे। तीसरे राउंड में बलराज सिंगला को 894 और षमषुद्दीन को मात्र 295 वोट मिले जिसके बाद 150 वोट से बलराज, षमषुद्दीन से पीछे चल रहे थे। चौथे राउंड में बलराज सिंगला को 1422 और षमषुद्दीन को 386 वोट मिलने से बलराज सिंगला षमषुद्दीन से 886 वोटों की लीड दी। उसके बाद बलराज सिंगला ने पीेछे मुडकर नहीें देखा और आठवें राउंड में बलराज सिंगला ने षमषुद्दीन को 1680 वोटों से हराकर जीत का सेहरा बांधा।
————————–
नगर पालिका से कौन पार्षद बना
वार्ड 1 से अजरुदीन, वार्ड 2 से जाकिर हुसैन, वार्ड 3 से मरियम, वार्ड 4 से यासर, वार्ड 5 से शाहिद, वार्ड 6 से जाहिद हुसैन, वार्ड 7 से नीतू, वार्ड 8 से निर्विरोध पायल, वार्ड 9 से रवि साहू, वार्ड 10 से अशोक बडगुजर, वार्ड 11 से समीम, वार्ड 12 से जाकर, वार्ड 13 षषी बाला, वार्ड 14 से ममता देवी और 15 से षाहिद जीत कर पार्षद बने बने हैं।
No Comment.