Khabarhaq

उतार चढ़ाव के बाद चेयरमैन पद पर काजिब हुये बलराज -तीसरे राउउ तक बलराज से शमशुद्दीन 150 वोट तक आगे रहे

Advertisement

उतार चढ़ाव के बाद चेयरमैन पद पर काजिब हुये बलराज
-तीसरे राउउ तक बलराज से शमशुद्दीन 150 वोट तक आगे रहे

यूनुस अलवी, मेवात,

बुधवार को पुन्हाना नगरपालिका चेयरमैन पद के 6 और पार्षद पद के 14 उम्मीदारों की मतगणना कराई गई। जबकि वार्ड 8 से पहले ही पायल गोयल निर्विरोध पार्षद चुनी जा चुकी थी। सुबह करीब आठ बजे पुन्हाना के आईटीआई स्थित हॉल में मतगणना षुरू की गई है। चेयरमैन पद के लिए बलराज सिंगला ने षमषुद्दीन को 1680 वोटों से हराकर जीत हांसिल की। बलराज सिंगला को कुल 6451 और षमषुद्दीन को 4771 वोट मिले। इसके अलावा अन्य उम्मीदवार चमन को 252, मोहम्मद षाहरूख को 97, जुबेर खान को 1479, नरेष कुमार को 137 वोट मिले तथा 90 वोट नोटा पर डाली गई। पुन्हाना में 17322 में से कुल 13277 वोट की पोलिंग हुई थी।
————————
उतार चढ़ाव के बाद चेयरमैन पद पर काजिब हुये बलराज

जहां पहले से ही कायस लगाये जा रहे थे कि मुख्य मुकाबला भाजपा के बलराज सिंगला और निर्दलीय षमषुद्दीन के बीच होगा। ईवीएम खुलते ही कयास सामने आने लगे। पहले रांउड में बलराज सिंगला को 306 और षमषुद्दीन को 1305 वोट मिले जिससे षमषुद्दीन 999 की बढत हासिंल की ली। दूसरे राउंड में बलराज सिंगला को 749 और षमषुद्दीन को 499 वोट मिले जिसके बाद 849 से बलराज सिंगला फिर पीछे रहे। तीसरे राउंड में बलराज सिंगला को 894 और षमषुद्दीन को मात्र 295 वोट मिले जिसके बाद 150 वोट से बलराज, षमषुद्दीन से पीछे चल रहे थे। चौथे राउंड में बलराज सिंगला को 1422 और षमषुद्दीन को 386 वोट मिलने से बलराज सिंगला षमषुद्दीन से 886 वोटों की लीड दी। उसके बाद बलराज सिंगला ने पीेछे मुडकर नहीें देखा और आठवें राउंड में बलराज सिंगला ने षमषुद्दीन को 1680 वोटों से हराकर जीत का सेहरा बांधा।
————————–
नगर पालिका से कौन पार्षद बना
वार्ड 1 से अजरुदीन, वार्ड 2 से जाकिर हुसैन, वार्ड 3 से मरियम, वार्ड 4 से यासर, वार्ड 5 से शाहिद, वार्ड 6 से जाहिद हुसैन, वार्ड 7 से नीतू, वार्ड 8 से निर्विरोध पायल, वार्ड 9 से रवि साहू, वार्ड 10  से  अशोक बडगुजर, वार्ड 11 से समीम, वार्ड 12 से जाकर, वार्ड 13 षषी बाला, वार्ड 14 से ममता देवी और 15 से षाहिद जीत कर पार्षद बने बने हैं।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website