Khabarhaq

बारहवीं के नतीजों में मेवात के सबसे फ़िसड्डी रहने पर आफताब ने डीसी से मुलाकात कर पूछे कारण 

Advertisement

बारहवीं के नतीजों में मेवात के सबसे फ़िसड्डी रहने पर आफताब ने डीसी से मुलाकात कर पूछे कारण 

 

 

ख़बरहक़

मेवात/हरियाणा

 

मेवात जिले के बारहवीं के नतीजे प्रदेश में सबसे खराब आने के मामले को लेकर नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने बृहस्पतिवार को जिला उपायुक्त अजय कुमार आईएएस से मिटिंग की और इन नतीजों पर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की है।

 

आफताब अहमद ने जिला उपायुक्त से कहा कि इन कारणों का पता लगाया जाए कि क्यों मेवात जिला बारहवीं के हरियाणा बोर्ड के नतीजों में सबसे पिछे रहे हैं, उन्होंने कहा इसके लिए कौन जिम्मेदार है, ये तय किया जाना चाहिए और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। आकांक्षावान जिले का सबसे फिसड्डी परीक्षा परिणाम शिक्षा विभाग व सरकार की पोल खोलता है।

 

 

 

बता दें कि नूंह विधायक आफताब अहमद ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त से बैठक की जबकि विधायक ने जिला शिक्षा अधिकारी को भी बैठक में तलब किया लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी चंडीगढ में होने के कारण बैठक में नहीं पहुंच सके।

 

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मेवात जिला, हरियाणा बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा में पूरे प्रदेश में अंतिम स्थान पर है, ये चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है, ये ऐसा विषय है जिससे हमारे बच्चों का भविष्य जुडा हुआ है। खराब नतीजे मेवात के भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं है इसलिए समय रहते हुए इस मसले पर सुधार की बहुत ज्यादा जरूरत है। इसीलिए जिला उपायुक्त से इस मामले में बैठक की गई है।

 

 

चौधरी आफताब अहमद ने बैठक में जिला उपायुक्त अजय कुमार आईएएस को एक पत्र सौंपकर कहा कि

मेवात जिला, हरियाणा बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा नतीजों में प्रदेश में सबसे फिसड्डी क्यों है, इसके कारण ढूंढे जाए और इस खराब परिणाम के लिए जिम्मेदार कौन है।

उन्होनें कहा क्या ये नहीं माना जाए कि मेवात के जिला शिक्षा अधिकारी जो बीते एक साल में जिले में रहे, उनका प्रदर्शन व कार्य प्रदेश में सबसे फिसड्डी रहा।

 

विधायक आफताब अहमद ने जिला उपायुक्त से पूछा कि

7028 बच्चों में से 1485 छात्र कैसे फैल हो गये। उन्होनें जिला उपायुक्त से कहा कि भविष्य में इन खराब नतीजों को सुधारने व जिले को अंतिम पायदान से ऊपर उठने के लिए क्या योजना है, उसका रोडमैप ढूंढा जाए।

 

आफताब अहमद ने जिला उपायुक्त को कहा कि मेवात में स्थाई शिक्षक नियुक्ती की दरकार है, गैर सरकारी संगठनों के द्वारा की जा रही भर्तियों से अधिक सुधार की उम्मीद पूरी तरह से बेमानी है। उन्होनें कहा कि इन भर्तियों में सिर्फ मेवात के युवाओं को तरजीह दी जाए क्योंकि दूर जिलों के लोग यहां कम वेतन में काम नहीं करेंगे। इसलिए एक बार फिर मौका देकर परीक्षा आयोजित की जाए और स्थानीय पात्र युवाओं को नौकरी दी जाए।

इस पर जिला उपायुक्त ने विधायक को आश्वासन दिया की जल्द स्थाई नियुक्ती को शुरू किया जाएगा।

 

विधायक आफताब अहमद ने जिला उपायुक्त को सुझाव देते हुए कहा कि सभी प्राध्यापकों व प्रवक्ताओं से इन नतीजों को सुधारने के लिए सुझाव लिए जाएं व उन्हें भी अमल में लाया जाए।

 

आफताब अहमद ने कहा कि जिले की शिक्षा सुधार के लिए वो हर संभव प्रयास कर रहे हैं और सरकार से मेवात के लिए जरूरी शिक्षा संबंधित संसाधनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। विधान सभा में भी उन्होंने विशेष तौर पर मेवात में शिक्षक भेजने का मामला उठाया था जिसपर सरकार को आखिरकार 547 शिक्षक मेवात भेजने पडे।

आगे भी जो भी जरूरत होगी उसे विधानसभा में उठाया जाएगा।

 

डीसी ने आश्वासन दिया है कि वो जिला शिक्षा अधिकारी व शिक्षा विभाग से इस बाबत पूरी रिपोर्ट लेकर विधायक नूंह के साथ बैठक करेंगे और कारणों का अध्ययन करके, समाधान करने का काम करेंगे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website