उदयपुर हत्याकांड को लेकर अब आरोप- प्रत्यारोप की राजनीति हुई तेज। शनिवार को वायरल फोटोज के आधार कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना।
ख़बर हक़
कांग्रेस में न्यू कॉम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के मीडिया ऐंड पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज के साथ बीजेपी लीडर और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की तस्वीरों को साझा करते हुए जमकर बीजेपी को सवालों के घेरे में ले लिया।पवन खेड़ा ने कहा कि “मुंह में राष्ट्रवाद , बगल में छुरी, बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगाती है, लेकिन आज जो कन्हैयालाल केस के मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज को लेकर जो खुलासा हुआ है, उसके बाद भी अगर यह सवाल उठता है कि कांग्रेस सवाल क्यों उठाती है, जो माफ कीजिए, इस देश में फिर बहुत कुछ गलत हो रहा है।पवन खेड़ा ने आगे बात करते हुए कहा कि किसी सामाजिक कार्यक्रम में चित्र होना एक अलग बात होती है। ये हो सकता है, आप पत्रकार है, आपके साथ भी बहुत से सेल्फी खींचवाते हैं। लेकिन यह गंभीर है कि फेसबुक पोस्ट पर यह लिखा जा रहा है कि भारतीय जनका पार्टी के कार्यकर्ता रियाज अंसारी उमरा गए, यहां उन्होंने दुआएं मांगी। खेड़ा ने कहा कि ये आज की पोस्ट नहीं है। 2018, 2019, 2020 और 2021 ऐसी तमाम पोस्ट है, जिसमें रियाज अंसारी बीजेपी नेता के रूप में सामने आ रहा है।
No Comment.