बिग बीब्रेकिंग मेवात अवैध खनन माफिया ने DSP सुरेंद्र सिंह की हत्या
-डम्फर चढ़ाकर की हत्या
– तावडू के डीएसपी है सुरेंद्र सिंह
-घटना मंगलवार को करीब 12 बजे की है।
– अवैध खनन को रोकने डीएसपी अरावली पहाड़ में पचगांव गांव के पास गए थे
– डीएसपी की मौत से पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप अधिकारी पहुंचे मौके पर
– डीएसपी सुरेंद्र सिंह इसी साल होने वाले से रिटायर्ड
तावडू उपमंडल के गांव पचगांवा में खनन माफियाओं ने तावडू डीएसपी सुरेंद्र सिंह पर चढ़ाया डंपर, मौके पर मौत
एसपी नूंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद
तावडू उपमंडल के गांव पचगांवा में अवैध माइनिंग की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचे तावडू डीएसपी सुरेंद्र सिंह पर खनन माफियाओं ने डंपर चढ़ा दिया। इस दर्दनाक हादसें में डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद खनन माफिया मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी नूंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल व एसडीएम व तहसीलदार तावडू घटनास्थ्ल पर पहुंच गए है और आरोपियों की तलाशी के लिए पुलिस द्वारा गांव व अरावली पहाड़ में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है यहां बता दें कि तावडू उपमंडल के अरावली क्षेत्र की पहाड़ियों में भारी मात्रा में खनन माफिया अवैध खनन में संल्पित है। आईजी दक्षिण रेंज के अलावा पुलिस महकमें के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे है।
मेवात से यूनुस अलवी की रिपोर्ट
No Comment.