:डीएसपी सुरेन्द्र कर हत्यारो को बख्शा नही जाएगा-डीजीपी हरियाणा
:पुलिस की मुठभेड़ में एक आरोपी घायल, अस्पताल में भर्ती, चालक अभी भी फरार
:- डीजीपी पहुंचे नूंह, मीडिया से की बात
यूनुस अलवी
मेवात-हरियाणा
मंगलवार को हरियाणा के डारेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ने DSP सुरेन्द्र सिंह हत्या मामले दिया बड़ा बयान। ख़बरहक़ tv की रिपोर्ट यूनुस अलवी पत्रकार
पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल ने कहा कि डीएसपी सुरेंद्र सिंह कर्तव्य की वेदी पर जान अर्पित कर गए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अवैध खनन कर रहे थे। उसकी सूचना डीएसपी सुरेंद्र सिंह तावडू को लगी थी। जिसे रोकने के लिए वह स्टाफ के तीन अन्य जवानों के साथ पचगांव गांव के लिए गए थे। उसी दौरान आरोपियों ने उनके ऊपर डंपर चढ़ा दिया। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक मौके से डंपर सहित फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
डीजीपी हरियाणा ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पैर में गोली लगी है। उसका इलाज राज्य के शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड़ में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष व त्वरित जांच कराई जाएगी। जो भी गिरोह अवैध खनन के कार्यों में लगे हैं, उनकी पहचान कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी पीके अग्रवाल ने कहा कि अवैध खनन के गोरखधंधे में अलग – अलग लोग संलिप्त रहते हैं। समय – समय पर पुलिस विभाग इनके खिलाफ कार्रवाई करता है। ऐसी ही ठोस कार्रवाई करने के लिए सुरेंद्र सिंह डीएसपी अपने स्टाफ के साथ पचगांव गए थे। जहां अवैध खनन माफिया ने उनकी जान ले ली। पकड़े गए आरोपी का नाम इक्कर पुत्र सद्दीक निवासी पचगांव बताया जा रहा है। पुलिस को अभी भी डंपर चालक सहित अन्य आरोपियों की तलाश है। डीजीपी हरियाणा के मुताबिक आरोपियों की दबिश के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। जल्दी ही बाकी बचे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गंभीर से गंभीर दंड ऐसे आरोपियों को मिलना चाहिए ताकि भविष्य में फिर इस प्रकार की कोई घटना प्रदेश में सामने ना आए। इस गिरोह में कितने लोग हैं और हत्या के पीछे क्या साजिश है इसका खुलासा करने के लिए भी पुलिस हरसंभवतक कोशिश करेगी। डीजीपी ने कहा कि किसी भी आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। संदिग्धों का पता लगाकर उन्हें उनके सही ठिकाने पर पहुंचाया जाएगा। डीजीपी हरियाणा पीके अग्रवाल के साथ सीआईडी प्रमुख आलोक मित्तल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नूंह पहुंचे, जहां शहीद डीएसपी सुरेंद्र सिंह का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके उपरांत डीजीपी व सीआईडी प्रमुख के अलावा जिले रेंज के तमाम आला पुलिस अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में घंटो बैठक की।
सुरेंद्र सिंह डीएसपी (फ़ाइल फ़ोटो)
इस दौरान जिले के उपायुक्त अजय कुमार भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सर्किट हाउस तक उनके साथ रहे। डीएसपी सुरेंद्र सिंह के भतीजे दिनेश बिश्नोई ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि ऐसे जांबाज अधिकारी की इस तरह हत्या कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह सरकार की सेवा में हमेशा तत्पर थे। जांच करने के लिए वह गए थे, जहां हादसा हुआ वहां कौन-कौन उनके साथ थे और उनकी हत्या करने में कौन-कौन लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उन तक मेडिकल एड नहीं पहुंच पाई। उन्होंने कहा कि सरकार मामले की निष्पक्ष जांच करें और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दे। भतीजे ने कहा कि जो पारिवारिक नुकसान हुआ है। उसकी भरपाई नहीं हो सकती, लेकिन दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलना चाहिए और न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें कानून व सरकार पर भरोसा है कि सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा पर भतीजे ने कहा कि जो इंसान चला गया, उसकी भरपाई नहीं हो सकती।
No Comment.