Khabarhaq

डीएसपी मर्डर मामले में नूंह पुलिस ने 4 और गिरफ्तार किए -अब तक 6 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी -ज़िला में पुलिस में चलाया सर्च अभियान, भारी मात्रा में ट्रक्टर, डम्फर, मोटरसाइकिल और जेसीबी लिये कब्जे में

Advertisement

डीएसपी मर्डर मामले में नूंह पुलिस ने 4 और गिरफ्तार किए
-अब तक 6 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
-ज़िला में पुलिस में चलाया सर्च अभियान, भारी मात्रा में ट्रक्टर, डम्फर, मोटरसाइकिल और जेसीबी लिये कब्जे में

यूनुस अलवी
नूंह/हरियाणा
उप पुलिस अधीक्षक, तावडू की हत्या के मामलें में संलिप्त कुल 6 आरोपियों को नूंह पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है।


वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक, नूंह ने प्रैस वार्ता के दौरान बतलाया कि उप-पुलिस अधीक्षक, तावडू हत्या मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के अलावा चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । निरीक्षक नरेश कुमार प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने जाबिद उर्फ बिल्ला पुत्र मगरु निवासी गंडवा थाना चौपानकी जिला अलवर (राज0) व भुरु उर्फ तौफिक पुत्र कल्लू उर्फ फजरु निवासी पचगांव जिला नूंह को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस अधीक्षक, नूंह, श्री वरुण सिंगला ने बतलाया कि उपरोक्त दोनों आरोपियों को दिनांक 22.07.2022 को गिरफ्तार किया है । जाबिद उर्फ बिल्ला को बीबीपुर गांव के नजदीक से गिरफ्तार किया है तथा भुरु उर्फ तौफिक को सोहना-रेवाडी मार्ग पर स्थित बुराका कॉलोनी तावडू से गिरफ्तार किया है । उपरोक्त दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो-दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ।


आसमानी बिजली गिरने से 12वीं क्लास की छात्रा की मौत पहली बार गई थी अपने मां के साथ खेतों में

 

इसके अलावा उप-पुलिस अधीक्षक, तावडू की हत्या मामले में आज लंबू उर्फ ईशुफ पुत्र बुद्दा निवासी गंडवा जिला अलवर (राज0) को गुप्त सूचना के आधार पर बाईपास तावडू से गिरफ्तार किया है । इसके अलावा असरु उर्फ असरुद्दीन पुत्र अब्दुल निवासी पचगांव जिला नूंह को डिढारा बाईपास तावडू से गिरफ्तार किया गया है । दोनों आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी है ।
विदित हो कि उप-पुलिस अधीक्षक, तावडू हत्याकांड मामले में अब तक इक्कर निवासी पचगांव, शब्बीर उर्फ मित्तर निवासी पचगांव, जाबिद उर्फ बिल्ला निवासी गंडवा (राज0), भूरु उर्फ तौफिक निवासी पचगांव, लंबू उर्फ ईशुफ निवासी गंडवा (राज0) व असरु उर्फ असरुद्दीन निवासी पचगांव को पकडा जा चूका है । मामले की गहनता से जांच की जा रही है, जो भी पकडे गये आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा होगा । उसी के आधार पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।


आखिरकार राजस्थान से नूंह पुलिस पकड़ ही लाई DSP सुरेन्द्र के हत्यारे ड्राईवर शब्बीर को।
एसपी ने रात 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
बड़ी खबर।

श्री सुरेन्द्र सिंह उप-पुलिस अधीक्षक तावडू की हत्या के बाद नूंह पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान पुलिस विभाग को बडी कामयाबी हाथ लगी है । पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान जिलेभर के दर्जनों गांव से वाहनों के मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 236 चालान किये है । इसके अलावा माईनिंग एक्ट के तहत 60 वाहन जब्त किये गये है । इसके अतिरिक्त 102 सी0आऱ0पी0सी0 के तहत 27 वाहन जब्त किये गये है । इन वाहनों में मोटरसाईकिल, ट्रैक्टर, लग्जरी गाडी, डम्पर, कम्प्रैसर, हाईवा, जे0सी0बी0 इत्यादि शामिल हैं । पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान 3 मुकदमें अलग-2 थानों मे विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज करके एक भगोडा आरोपी सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई है ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website