14 अगस्त को “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” 4 से होगी मुहिम की शुरुआत :- वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक,
ख़बरहक़, नूंह 2 अगस्त :
पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 04 से 17 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे तथा 14 अगस्त को “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” होगा । इस कार्यक्रम के संदर्भ में सोमवार को पुलिस अधीक्षक नूंह ने पुलिस अधिकारियों को “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” की रुप रेखा के बारे में निर्देश दिये । उन्होंने बताया कि 04 अगस्त को ब्लाक/ उपमण्डल स्तर पर हाथ में तिरंगें लेकर छोटी -2 मैराथन पद यात्रा एंवम साईकिल रैली का आयोजन करवाया जाएगा । उसके बाद 09 अगस्त से 10 अगस्त तक तिरंगा उचित मूल्य की सभी दुकानो पर वितरण/विक्रय के लिए रखा जाएगा व सभी पुलिस नाकों पर तिरंगा व तिरंगा पोस्टर लगाया जायेगा । इसी तरह 4 से 11 अगस्त तक उपमंडल व प्रत्येक खंड स्तर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा । जिला में सभी पुलिस थानों में 11 अगस्त को तिरंगा से सम्बधित बैनर, पोस्टर, स्टेण्डीज लगाये जायेगें व सभी पुलिस कर्मचारियों द्वारा अपने घरों पर तिरंगा फहराया जायेगा । इसी तरह 13 अगस्त को सम्बधित कार्यकारी अभियंता व स्थानीय लोक सम्पर्क विभाग से सम्पर्क करके सभी प्रबंधक थाना सभी टोल प्लाजा व चैक प्वांईटस पर तिरंगा बैनर लगवाना व पम्पलैट वितरित करना सुनिश्चित करेगें तथा सभी प्रबंधक थाना एवम सभी पुलिस कर्माचरीगण 14 अगस्त को थाना स्तर पर प्रत्येक गांव के हर घर में तिरंगा झण्डा लगाने व सभी पुलिस कर्मचारियों द्वारा पॉकेट फ्लैग तथा सभी नाकों पर फ्लैग/बैनर व टोल प्लाजा पर तिरंगा बैनर लगवायेगें । इसी तरह 15 अगस्त को सभी प्रबंधक थाना उपमंडल स्तर पर हर घर तिरंगा थीम पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन करायेगें तथा 16 अगस्त को प्रबंधक थाना यातायात एवमं प्रभारी सुरक्षा शाखा के तत्वाधान में वाई0एम0डी0 कॉलेज नूंह से शहीदी स्मारक स्थल खेडला मोड तक साईकिल रैली निकाली जाएंगी । 17 अगस्त को सभी प्रबंधक थाना सभी स्कूलों द्वारा बनाई गई पैन्टिंग को थाना स्तर पर प्रदर्शित करवायेगें ।
No Comment.