मेवात में BCA की दो ज़िला परिषद सदस्य और 13 पंचायत समिति और SC की 2 जिला परिषद सदस्य व 12 समिति सदस्यों के वार्ड रिजर्व होंगे। सरकार ने जारी की अधिसूचना
यूनुस अलवी
खबरहक़/चंडीगढ़, 21 सितंबर 2022
हरियाणा सरकार ने पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश के जिला परिषद और पंचायत समिति में अनुसूचित व पिछडी जाती ए वार्डो के संख्या के आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी है। मेवात के जिला परिषद की 25 सीटों में से एससी के लिए दो और बीसी के लिए 2 सीटें रिजर्व होंगी। जिनका ड्रा से निकाला जाएगा।
वहीं पंचायत समिति नूंह के 30 सदस्यों में से एक SC और दो बीसीए, फिरोजपुर झिरका के 28 सदस्यों में से दो एससी व 2 बीसीए, इंद्री की 20 सदस्यों में से 2 एससी व दो बीसीए, नगीना की 23 सीटों में से एक एससी और दो बीसीए, पुनहाना की 30 सदस्यों में से एक एससी और एक बी सी ए, तावडू की 29 सदस्यों में से 4 एससी और एक बी सी ए तथा पिनगवां पंचायत समिति के 28 सदस्यों में से एक एससी तथा तीन बी सी ए की सीट रिजर्व की गई है।
सभी आरक्षित वार्डो का जल्दी ही सभी सीटों में से ड्रा के माध्यम से वार्ड आरक्षण किए जाएंगे।
No Comment.