*एस.टी.एफ टीम ने 2 साल से फरार चल रहे 15000/- रुपये के ईनामी बदमाश कर्मबीर को किया गिरफ्तार
ख़बर हक
गुरुग्राम
*एस.टी.एफ. (हरि०) इकाई सोनीपत ने *करीब 2 साल से फरार चल रहे 15000/- रुपये के ईनामी अपराधी, पैरोल जम्पर कर्मबीर सिह पुत्र गजे सिहं वासी वार्ड नंबर 29 बाग वाला मोहला कुहाड़ पाना समालखा थाना समालखा जिला पानीपत को किया काबू*
सुमित कुमार (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. हरियाणा गुरुग्राम , श्री संदीप कुमार (ह.पु.से.) उप पुलिस अधीक्षक, एस.टी.एफ (हरि०) सोनीपत के दिशा-निर्देशानुसार निरीक्षक प्रवीन कुमार इंचार्ज एस.टी.एफ. (हरि०) यूनिट सोनीपत की टीम ने जिला पानीपत के पैरोल जम्पर व 15 हजार रुपये के ईनामी अपराधी कर्मबीर सिह पुत्र गजे सिहं वासी वार्ड नंबर 29 बाग वाला मोहला कुहाड़ पाना समालखा थाना समालखा को काबू किया गया ।
आरोपी पर लूट के, लड़ाई झगड़े के विभिन्न मुकदमे दर्ज थे जो वर्ष 2020 में जिला जेल पानीपत से पैरोल पर आया था और फरार हो गया था जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा न. 708 दिनाक 21.10.2021 धारा 8/9 HGPC ACT PS समालखा जिला पानीपत दर्ज रजिस्ट्रर हुआ । आरोपी उपरोक्त करीब 2 साल से फरार चल रहा था। आरोपी चालक किस्म का है जो फरारी के दौरान अलग अलग जगह पर नाम बदल कर रह रहा था। आरोपी पर माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी कर्मबीर को मुकदमा उपरोक्त मे आगामी कार्यवाही हेतु SHO थाना समालखा के हवाले किया गया है ।
आरोपी के खिलाफ निम्नलिखित मुकदमे दर्ज है-
1. Fir no. 685 dt. 23.10.12 u/s 323/325/341/34IPC PS Samalkha panipat
2. Fir no. 293 dt. 20.05.14 u/s 13 gambling act Ps Samalkha panipat
3. Fir no. 128 dt. 15.02.12 u/s 393 IPC Ps Samalkha panipat
4. Fir no. 236 dt. 20.04.15 u/s 323/506/34 IPC PS Samalkha panipat
5. Fir no. 708 dt. 21.10.21 u/s 8/9 HGPC ACT 1988 Ps Samalkha
No Comment.