*उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नूंह कार्यक्रम को लेकर जेजेपी युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने ली युवाओं की मीटिंग*
*बुधवार नूंह अनाज मंडी के कार्यक्रम को लेकर नगर परिषद चेयरमैन संजय मनोचा भी तैयारी में जुटे*
*उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नूंह कार्यक्रम की तैयारियों पूरी*
ख़बर हक़
मेवात-हरियाणा
9 दिसंबर को जेजेपी के स्थापना दिवस पर भिवानी में होने वाली रैली को जनसम्मान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके लिए न्यौता देने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी बुधवार नूंह में जनसभा को संबोधित करेंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला मेवात में जेजेपी जिला युवाध्यक्ष सरपंच वसीम अहमद ने भी जिला युवा कार्यकारिणी की मीटिंग ली। बैठक में युवा जिला अध्यक्ष वसीम अहमद ने बताया कि मेवात के लोगों को भिवानी रैली के लिए न्यौता देने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी बुधवार 30 नवंबर को 11बजे जिला नूंह की नई अनाज मंडी में जेजेपी कार्यकर्ताओं को संबंधित करेंगे। उन्होंने अपील की कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी के विचार सुनने के लिए ज्यादा से ज्यादा युवा कार्यक्रम शामिल हों।बैठक में जेजेपी प्रवक्ता राहुल जैन,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर हुसैन युवा प्रदेश महासचिव लुकमान खान,युवा प्रदेश सहसचिव जावेद सालाहेडी ने युवा कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा सख्या में बुधवार नूंह अनाज मंडी में पहुंचने की अपील की।नगर परिषद चेयरमैन संजय मनोचा ने भी बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त है।अन्य कार्यक्रम की व्यवस्थाऐ भी लगभग पूरी है।जेजेपी प्रवक्ता राहुल जैन ने बताया कि भिवानी रैली के लिए मेवात में पूर्व मंत्री हर्ष कुमार व सह प्रभारी योगेश हिलालपुरिया कार्यक्रम की कमान संभाले हुए है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन निरंतर कार्यक्रम व्यवस्था को संभाले हुए है। नूंह बैठक में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी के मेवात कार्यक्रम की तैयारियों के लिए युवा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जिम्मेदारी बांटी गई है।
No Comment.