*केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय, सालाहेड़ी में अनेक प्रतियोगिताओं व कार्यक्रम का आयोजन*
*अपर महानिदेशक श्री राजेंद्र चौधरी ने कहा कि लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है क्योंकि जागरूक नागरिक ही सही मायने में सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकता है*
Younus Alvi
Nuh/Mewat
भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा एकीकृत संचार एवं आउटरीच कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के अतिरिक्त भारतीय संविधान पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर कार्यकम में केंद्र सरकार के अनेक योजनाओं के बारे मैं छात्रों को अवगत कराया गया। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के गीत व नाटक प्रभाग की कमलेश नागर एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा स्वच्छता व पॉलिथीन बैन संबंधी संदेश दिए गए।
बच्चों ने स्वच्छ भारत मिशन संबंधी नाटिका भी पेश की इस अवसर पर स्वच्छता संबंधी शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केंद्रीय संचार ब्यूरो के अपर महानिदेशक श्री राजेंद्र चौधरी रहे व विशेष अतिथि के रूप में सहायक निदेशक केंद्रीय संचार ब्यूरो चंडीगढ़ श्रीमती संगीता उपस्थित रही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें व इससे लाभ उठाएं क्योंकि जागरूक नागरिक ही सही मायने में योजनाओं का लाभ उठा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से लोगों को लाभ मिलता है व अनेक जानकारियां भी उन्हें प्राप्त होती है जिससे वह जागरूक नागरिक बनकर अपने कर्तव्य व अधिकार के बारे में सजग हो जाते हैं। लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया ताकि लोग जागरूक होकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ उठा सकें।
नोडल इंचार्ज श्री राजेश अरोड़ा ने बताया कि
सभी क्षेत्रवासियों न्यू बस स्टैंड में लगाई गई मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में सादर आमंत्रित हैं। इस प्रदर्शनी का समापन समारोह 8 दिसंबर 2022 को किया जाएगा ।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सानिया, प्रियंका, जसमीन काजल ,सोनिया ,योगिता प्रीति व शहनाज ने पुरस्कार प्राप्त किए। पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में जेनब, शोभा सोमाईला ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किये। भाषण प्रतियोगिता में काजल जसमीन व सरिता प्रथम द्वितीय व तृतीय रही। भारतीय संविधान पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में सोनिया, सानिया परवीन व हुमा ने प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमश प्राप्त किए।
No Comment.