जालिका की नवनिवार्चित महिला सरपंच के सर्टिफिकेट को बताया फर्जी, डीसी से की शिकायत
शिकायतकर्ता का आरोप सर्टिफिकेट जारी करने वाला बोर्ड ही फर्जी हैं
-अगस्त 2022 में रेवाडी में ऐसे 31 फर्जी बोर्ड के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो चुका हैं
https://youtu.be/_LclqEXj4AY पीने के पानी को लेकर महिलाओं ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन, साथ ही रोड जाम
यूनुस अलवी
पुन्हाना/मेवात
पंचायत चुनाव हारने के बाद अब जीते हुए सरपंचों के सर्टिफिकेट को फर्जी बताकर उनके खिलाफ षिकायतें करनी शुरू हो गई हैं। अकेले पुन्हाना खंड में आधा दर्ज से अधिक गावों के सरपंचों के सर्टिफिकेट की जांच पुन्हाना एसडीएम के पास पहुंच गई है। ऐसा ही आरोप गांव जालिका के अजहरुद्दीन ने गांव की नवनिवार्चित सरपंच के खिलाफ लगाया हैं।
गांव जालिका निवासी शिकायतकर्ता अजहरुद्दीन ने बताया कि हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनावों में उनके गांव से अफसाना, फिरदौस और नफीसा ने चुनाव लडा था। जिसमंे फिरदौश ने अफसाना को 17 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी। उन्होने आरोप लगाया कि फिरदौश अनपढ़ महिला है।
उन्हें आरटीआई के तहत पता चला की फिरादौश ने वर्ष 2015 में इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय और इंटरमीडिएट परीक्षा बोर्ड दिल्ली से दसवीं की परीक्षा पास की है। उसके सर्टिफिकेट की कॉपी लेकर जांच की तो पता चला की जिस बोर्ड से फिरदौस ने अपने आप को दसवीं पास दिखाया है, वह तो फर्जी बोर्ड हैं। इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। वह पिनगवां पुलिस के जांच अधिकारी के साथ दिल्ली स्थित बोर्ड के कार्यालय की जगह पर पहुंचे तो वहां कोई ने तो बोर्ड था और न ही दफ्तर था।
शिकायतकर्ता का कहना है कि सचिव हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 10 अगस्त 2022 को रेवाड़ी जिला के कोसली थाने में ऐसे 31 फेक बोर्ड के खिलाफ मुकदमा नंबर 0182 दर्ज कराया हुआ है। उस लिस्ट में इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय और इंटरमीडिएट परीक्षा बोर्ड दिल्ली का नाम 21वें नंबर पर दर्ज है।
उन्होंने बताया कि फिरदौस के सर्टिफिकेट की जांच बारे उन्होने डीसी, एसपी और उच्च अधिकारियों को भेजी है। उन्होने मामले की गहराई से जांच कराकर सरपंच और फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा सरपंच को बर्खास्त करने की मांग की है।
क्या कहती हैं आरोपी सरपंच
गांव जालिका की नवनिवार्चित सरपंच फिरदौस के पति फारूक ने बताया कि उनकी पत्नी का सर्टिफिकेट ऑरिजनल हैं। शिकायतकर्ता उनके पत्नी के मुकाबले में चुनाव हार गई थी। इसी वजह से उनके खिलाफ झूठी शिकायत की जा रही हैं।
क्या कहती हैं एसडीएम
पुन्हाना की एसडीएम मनीषा शर्मा ने बाताया की गांव जालिका के अलावा उनके पास आंधाकी, हाजीपुर, बढ़ा, लहरवाडी, डूंगेजा और डूडौली सहित करीब सात षिकायत आई हुई हैं। उन्होने बताया कि सभी सर्टिफिकेटों की जांच पुन्हाना के खंड शिक्षा अधिकारी से कराई जा रही है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जायेगी।
No Comment.