Khabarhaq

परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में त्रुटियों को ठीक करने के लिए जिले में लगाए जा रहे विशेष कैंप : एडीसी

Advertisement

पीपीपी में त्रुटियों को ठीक करने के लिए जिले में लगाए जा रहे विशेष कैंप : एडीसी

यूनुस अलवी 

नूंह 11 दिसंबर :

परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को ठीक करवाने एवं नये परिवार पहचान पत्र बनाने के दृष्टिगत लगे विशेष शिविरों का लोगों ने लाभ उठाने का काम किया है। आज जिले में लगे विशेष शिविरों में लोगों ने अपने परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित कार्यों को करवाने का काम किया है। शिविरों में लोकल व जोनल कमेटी के साथ-साथ अन्य मौजिज भी शामिल रहे और जो भी सम्बन्धित का इस विषय के तहत कार्य थ इसमें उसका सहयोग किया। इसी कड़ी में जिला में इन त्रुटियों को ठीक करने के लिए 11 दिसंबर तथा 16,17 व 18 दिसंबर को विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं, जहां पर नागरिक अपने परिवार पहचान पत्र में पाई गई त्रुटियों को ठीक करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अति गरीब परिवारों के आर्थिक उत्थान का भी लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत लोगों को बैंकों से लोन के माध्यम से, निजी नौकरियों में सहायता प्रदान करके या कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर स्व रोजगार शुरू करने में मदद की जा रही है। इतना ही नहीं प्रदेश के युवाओं को विदेशों में नौकरियों के अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने ओवरसीज प्लेसमेंट सेल भी बनाया है। अतिरिक्त उपायुक्त रेनु सोगन ने बताया कि सरकार द्वारा क्रियान्वित योजना का लाभ लेेने के लिए परिवार पहचान पत्र का होना बेहद जरूरी है। जिला प्रशासन द्वारा पहले भी परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित कार्य को करवाने का काम किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा दिए गये दिशा-निर्देशानुसार परिवार पहचान पत्र से वंचित लोगों के परिवार पहचान पत्र बन सके व जिन व्यक्तियों के परिवार पहचान पत्र से संबधी कोई त्रुटि है उसे दुरूस्त करवाने के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने यह भी बताया कि विशेष शिविरों के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ हर वार्ड में मोहल्लों में लोकल कमेटी व जोनल कमेटी की देखरेख में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों से आहवान किया कि वे इन शिविरों का लाभ उठाकर परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित उनका का कोई कार्य है वे करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के लगने से उन्हें काफी सहायता मिली है। परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित यदि कोई त्रुटि है तो उसे दूर करने के लिए कार्य किया जा रहा है वहीं जिन व्यक्तियों ने किसी कारणवश अपना परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया था वे भी अपना परिवार पहचान पत्र बनवा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र महत्वपूर्ण कारगर सिद्ध होगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website