Khabarhaq

पेएटीएम खाता अपेटड कराने के नाम पर टीम व्यूअर ऐप डाउनलोड कराकर डेढ लाख से ज्यादा रुपये ठगे, गिरफ्तार

Advertisement

पेएटीएम खाता अपेटड कराने के नाम पर टीम व्यूअर ऐप डाउनलोड कराकर डेढ लाख से ज्यादा रुपये हडपने का मामला

वारदात मे शामिल आरोपी गिरफ्तार

आरोपी से 1 लाख रुपये बरामद

 

संक्षिप्त हालातः-

रोहतक पुलिस की साईबर थाना टीम ने पेएटीएम खाता अपटेड कराने के नाम पर टीम व्यूअर ऐप के माध्यम से डेढ लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की वारदात को हल करते हुए वारदात मे शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया है। मामले की गहनता से जाँच की जा रही है।

प्रभारी साईबर थाना निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि दिनांक 15.11.2022 को सल्लारा मौहल्ला निवासी लक्ष्मी नारायण ने थाना मे शिकायत दर्ज करवाई जिसके आधार पर धारा 420 भा.द.स. के तहत अभियोग संख्या 58/2022 अंकित कर जांच शुरु की। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि दिनांक 12.11.2022 को सांय के समय लक्ष्मी नाराय़ण के पास मोबाइल न. 9717637136 से एक मैसज आया जिसमे लिखा हुआ था कि आपका पेएटीएम खाता सैस्पंड कर दिया गया और अपने दस्तावेज अपडेट करने के लिए एक लिंक साथ मे भेजा। लक्ष्मी नाराय़ण ने भेजे गए लिंक पर क्लिक किया तो ओटीपी आया जिसके बाद लक्ष्मी नाराय़ण के पास अन्य मोबाईल न. 8458090333 से फोन आय़ा जिन्होने अपने आप को पेयएटीएम सर्विस की तरफ से बताया। युवक ने लक्ष्मी नाराय़ण को अपने पेयएटीएम डिटेल मे सर्विस नम्बर 9731779128 बताते हुए जोडने को कहा। लक्ष्मी नाराय़ण से युवको ने उसके दो खातो की पूर्ण जानकरी हासिल कर लक्ष्मी नाराय़ण को टीम व्यूअर ऐप डाउनलोड करवा लिया। लक्ष्मी नाराय़ण के नेट बैकिंग पासवर्ड पूछकर उसके दोनो खाते से अलग-2 किश्तो मे कुल 1,57,076 रुपय़े निकाल ली।

मामले की जांच साइबर थाना स.उप.नि कुलदीप द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच मामले मे धारा 467 व 120 बी भा.द.स जोड़ी गई। दिनांक 09.12.2022 को आऱोपी अशोक पुत्र घनश्याम निवासी कारीटांड झारखंड को धनबाद से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश करके 72 घण्टे राहदारी रिमांड पर हासिल किया गया। आरोपी को दिनांक 13.12.2022 को अदालत रोहतक में पेश अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। आरोपी से एक लाख रुपये बरामद किए गए है।

 

गिरफ्तार आरोपीः-

अशोक पुत्र घनश्याम निवासी कारीटांड झारखंड

रजिस्ट्रड केसः-

अभियोग संख्या 58 दिनांक 15.11.2022 धारा 420/467/120बी भा.द.स. थाना साईबर क्राईम रोहतक

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website