नूंह जिले में भाजपा ने कराया रिकार्डतोड़ विकास
अंतराम खटाना नूंह।
नूंह जिला परिषद के चेयरमैन बने भाजपा के जान मोहम्मद व नूंह ब्लाक समिति के चेयरमैन शेरसिंह देशवाल आलदौका के बनने पर भाजपाईयों में काफी हर्ष देखा जा रहा है। जिस तरह से पंचायत के इन चुनावों में भाजपा को लोगों ने दिल खोलकर वोट दी है उससे आने वाले समय में जिले में भाजपा का लोकसभा के साथ विधानसभा चुनावों में भी जीत दर्ज करेगी। हालांकि इससे पूर्व नूंह नगरपरिषद के साथ पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका में भी भाजपा के चेयरमैन बने हैं।
स्थानीय भाजपा नेता नूंह मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन बल्ला खटाना व भाजपा जिला उपाध्यक्ष नत्थूराम गुर्जर ने लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्होंने भाजपा को वोट दिए हैं उससे लोगों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जोकि क्षेत्र का विकास करा सकती है जबकि अन्य पार्टियों ने पूर्व से ही क्षेत्र में लोगों को बांटने का कार्य किया है लेकिन अब केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने नूंह जिले में विकास को बढ़ावा दिया है। उन्होंने लोगों से से आह्वान किया कि वह भाजपा को मजबूत करने के लिए सहयोग करते रहे ताकि विकास कार्यों को और अधिक गति दी जा सके।
No Comment.