Khabarhaq

आधार नंबर को वोटर लिस्ट से लिंक करने का काम जारी : डीसी  अब वोटर खुद भी ऑनलाइन माध्यम से पहचान-पत्र को आधार नंबर से कर सकते हैं लिंक : अजय कुमार

Advertisement

आधार नंबर को वोटर लिस्ट से लिंक करने का काम जारी : डीसी 

अब वोटर खुद भी ऑनलाइन माध्यम से पहचान-पत्र को आधार नंबर से कर सकते हैं लिंक : अजय कुमार

Younus alvi

नूंह, 02 जनवरी :

निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार जिलाभर में सभी मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर आधार नंबर को मतदाता सूची के साथ लिंक करने का काम कर रहे हैं। आयोग द्वारा मतदाताओं को दी गई नई सुविधा के तहत मतदाता अब स्वयं भी ऑनलाइन माध्यम से अपने मतदाता पहचान-पत्र को आधार नंबर से लिंक कर सकते हैं।

जिला निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज है, वह ऑनलाइन माध्यम से फार्म संख्या छह बी भरकर अपना आधार नंबर अपने फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ लिंक करवा सकते हैं। आयोग ने ऑनलाइन माध्यम से दी जा रही सेवाओं की दिशा में एक बड़ा व अहम कदम आगे बढ़ाते हुए मतदाताओं को भी अब यह सुविधा भी दे दी है। एनएसवीपी पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर ऐसा किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि वोटर हेल्पलाइन एप पर मतदाता अपने मोबाइल नंबर, वोटर आईडी नंबर का यूज कर स्वयं को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद मनचाहा पासवर्ड डालकर पर्सनल डिटेल भरनी होगी। इसके बाद मोबाइल नंबर व पासवर्ड से वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा। उन्होंने बताया कि लॉग-इन करने के बाद स्क्रीन पर बांई तरफ लाल रंग के बॉक्स में बने इन्फॉर्मेशन ऑफ आधार नंबर बाई एग्जिस्टिंग इलेक्टर्स ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद मतदाता पंजीकरण के नाम से एक पेज दिखाई देगा, जिसपर प्रारूप 6 बी को सेलेक्ट करना है। एक बार स्क्रीन पर फॉर्म 6 बी का पॉप अप पेज खुलने के बाद वहां आधार नंबर, वोटर आईडी नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और रजिस्टर्ड ईमेल पता भर देंवे। सभी डिटेल सही ढंग से भरने के बाद, इसे एक बार क्रॉस चेक करें और ‘सबमिट’ का बटन दबा दें। मतदाता गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन का कर सकते हैं प्रयोग :

उन्होंने बताया कि एक अन्य विकल्प के तहत सबसे पहले मतदाता को गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करना होगा। इस एप के जरिए स्वयं को उसमें पंजीकृत करें और अपने परिवार के सदस्यों के आधार नंबर लिंक करें। आधार लिंक होने से डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान एवं मतदान के समय मतदाताओं की पहचान में सुविधा होगी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website