खिदमत ए खलक चैरिटेबल ट्रस्ट ने कराया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 135 लोगों ने कराई जांच
अंतराम खटाना नूंह।
लंबे समय से लोगों के स्वास्थ्य के लिए नूंह क्षेत्र के साथ अन्य जगहों पर कार्य करने वाली संस्था खिदमत ए खलक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सोहना शहर के जखोपुर स्थित वार्ड 8 में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया। इस स्वास्थ्या शिविर में लोगों को जांच के साथ दवाई फ्री में दी गई। मुख्य रूप से बीपी, शूगर, खून, बलगम सहित अन्य प्रकार के रोगों की जांच की गई। इस मौके पर खिदमत ए खलक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मोहम्मद मुकीम ने बताया कि इससे पूर्व भी उन्होंने काफी जगहों पर लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराए है। जखोपुर में आयोजित इस शिविर में गुरुग्राम की मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों के अलावा नूंह के पूर्व एसएमओ डॉ गोबिंद शरण ने भी लोगों की जांच कर उनको स्वास्थ्य का लाभ दिया। उन्होंने बताया कि इस शिविर में उनको अमीरात रेड किरिसेंट द्वारा निशुल्क दवाई दे रही है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे लोगों में स्वास्थ्य को लेकर काफी उत्साह देखा गया। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहे। तभी जाकर वह पूरी तरह से स्वस्थ रह सकते हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ गोबिंद शरण, डॉ संदीप, डॉ आनंद, डॉ राशिद, जकरिया, शकील, मुस्तफा, जमशेद व हसंराज नंबरदार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No Comment.