हरियाणा कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
लंबे समय से लांबित मांगों के पूरा नहीं होने पर जताया रोष
अंतराम खटाना
नूंह।
सोमवार को नूंह जिला सचिवालय में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने नूंह के तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कर्मचारियों ने बताया कि नई पेंशन नीति को बंद कर पुरानी पेंशन नीति बनाई जाए। हरियाणा रोजगार कौशल निगम को बंद करके, सभी प्रकार के कर्मचारियों को बिना शर्त के पक्का किया जाए। जब तक नियमित पॉलिसी नहीं बनाई जाती है तब तक माननीय सर्वोच्च न्यायलय के फैसले के अनुसार समान काम समान वेतन दिया जाए। सभी विभागों के निजीकरण पर पूर्ण रोक लगाई जाए। सभी बीमारियों के लिए पूर्णता मेडिकल कैशलेस की सुविधा लागू की जाए। पुरानी एक्सग्रेसिया नीति को बिना शर्त के लागू किया जाए। इस मौके पर हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उप प्रधान तारिक फौरमैन, जिला प्रधान सिराजुद्दीन व जिला सचिव राजाराम ने बताया कि उनकी बहुत अधिक लांबित मांगे है। बार बार सरकार को अवगत कराने के बाद भी उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो रहा है। ऐसे में उन्होंने कहा कि उनके संगठन द्वारा पूर्व व अब भेजी गई सभी मांगपत्रों की मांगों को तुरंत प्रभाव से पूरा कराया जाए। अन्यथा उनके संगठन द्वारा आगामी 20 जनवरी हिसार, 3 फरवरी रोहतक, 17 फरवरी गुरुग्राम, 6 मार्च हिसार, 24 मार्च को करनाल में कमिश्नरी स्तर का प्रदर्शन किया जाएगा। अगर फिर भी सरकार ने कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आगामी 9 अप्रैल को अंबाला में प्रदेश स्तर का कर्मचारियों का प्रदर्शन होगा। इसकी पूरी तरह से जिम्मेदार प्रदेश सरकार होगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी प्रकार की शांति भंग होती है तो इसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार होगी। ऐसे में सरकार को उनकी मांग को तुरंत प्रभाव से पूरा कराना चाहिए।
No Comment.