Khabarhaq

“मेवात की शान” मेवात का युवा अंकित फिल्म और नाटकों में अभिनय कर मेवात का नाम रोशन कर रहा है।

Advertisement

मेवात का युवा अंकित फिल्म और नाटकों में अभिनय कर मेवात का नाम रोशन कर रहा है।

Photo– नूंह निवासी अंकित

 

यूनुस अलवी

नूंह 

https://youtu.be/UZ7iAFTufis 👆👆👆 *इसे खोलें* *👉मेवात का बेटा अंकित फिल्मी दुनिया मे मचा रहा है धूंम,* *👉अपने होनहार बेटे से मेवाती हैं अनजान। जल्दी लिंक ओपन कर देखे कौन हे ये मेवाती हीरो।* *रिपोर्ट यूनुस अल्वी पत्रकार*

भले ही नूंह जिला भारत के सबसे पिछड़े जिलों में शामिल है, यहां आजादी के 75 साल बाद भी विकास की ब्यार कही नजर नहीं आती है, रोजगार के संसाधन के नाम पर यहां के लोग केवल छोटी मोटी दुकानदारी और कृषि पर निर्भर रहते हैं। फिर भी मेवात के बेटे देश और दुनिया में अपने हुनर का डंका बजा रहे हे।

हाल ही में मेवात के छोटे से गांव शिकरावा का बेटा सेहबाज अहमद भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर मेवात का नाम रोशन कर रहा हे

तो दूसरी तरफ नूंह शहर का अंकित फिल्म और नाटकों में अभिनय कर मेवात का नाम रोशन कर रहा है। अंकित के अभिनय से मेवात के लोग अभी तक अंजान हैं।

वैसे मेवात के गांव केराक़ा निवासी शाहबुद्दीन का लडका इमरान खान भी कई वर्षों से टीवी सीरियल में अभिनय कर मेवात का नाम रोशन कर रहा है। मेवात के लोग अंकित की कला से अभी तक अंजान हैं।  आपको बता दें अंकित मूल रूप से नूँह का निवासी हैं, जिन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत शहर की रामलीलाओं के मंचन से शुरू की, रामलीलाओं में अभिनय करने से अंकित पर अभिनेता बनने का भूत सवार हो गया। जिसमे वह काफी हद तक कामयाब भी हुआ है। 

अंकित ने ख़बर हक़ को फोन पर बताया की वह पहली बार 2010 में गुड़गाँव के एक थियेटर ग्रुप ‘रंग परिवर्तन’ से जुड़े, जहां उन्होंने महेश वशिष्ठ के निर्देशन में कई नाटकों में अभिनय किया। फिर 2010-2012 तक महेश जी के साथ काम करने के बाद उन्होंने अपना रुख़ दिल्ली की ओर किया। दिल्ली जाकर उन्होंने ‘क्षितिज रिपरेटरी कंपनी’ जॉइन की जिसमें 5 साल तक बतौर अभिनेता काम करते रहे। उसके बाद उन्होंने दिल्ली की ही ‘प्रिज़्म थिएटर सोसाइटी’ के साथ थिएटर जारी रखा, जिससे वह आज भी जुड़े हैं। इसी बीच अंकित कई नामी-ग्रामी निर्देशकों के निर्देशन में दिल्ली में ही कई फ्रीलान्स नाटक करते रहे। उनके द्वारा अभिनीत नाटकों में कुछ नाटक प्रमुख हैं जैसे: अंधा युग, एंड गेम (End Game), वेटिंग फॉर गोदो (Waiting for Godot), अशोका, वीर अभिमन्यु, मदर इस ए मदर (Mother is a mother), इत्यादि। इन नाटकों में अंकित के अभिनय की बाबत दिल्ली के मीडिया में तो ख़ूब छपा लेकिन मेवात की मीडिया इससे अभी तक अनभिग रही।

उसके बाद अंकित 2022 में मुंबई चले गए, जहां से उनके फ़िल्मी सफ़र की सही मायनों में शुरुआत हुई। अंकित विश्वचर्चित शोर्ट फ़िल्म , “गांधी वायरस” से शुरुआत हुई जिसमे उनका अहम रोल है, ये फिल्म कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स बटोर चुकी है और बहुत जल्द ही किसी OTT Platform पर रिलीज़ होगी। इसके अलावा अंकित ने, स्वाँग, शिनाख़्त जैसी अन्य शॉर्ट फ़िल्मों में काम किया हैं। फ़िलहाल अंकित नेटफ़्लिक्स (Netflix) की बहुचर्चित वेबसेरीज़, ट्रायल बाय फायर (Trial by Fire) में नज़र आये हैं। अगले महीने उनकी एक मुख्यधारा की फ़िल्म, ‘फ़ौजा’ आने वाली है जो नज़दीकी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। मेवात के लोगो के लिए खुशी की बात ये ही की अंकित इसी तरह कई अन्य फ़िल्मों में भी काम कर रहे हैं, जिनकी जानकारी अभी गोपनीय है। यह रंगमंच का कलाकार सिनेमा जगत में आगे भी यूँही काम करके अपने देश- प्रदेश को गौरवान्वित करते मेवात का नाम रोशन रहना चाहता है।

https://youtu.be/UZ7iAFTufis 👆👆👆 *इसे खोलें* *👉मेवात का बेटा अंकित फिल्मी दुनिया मे मचा रहा है धूंम,* *👉अपने होनहार बेटे से मेवाती हैं अनजान। जल्दी लिंक ओपन कर देखे कौन हे ये मेवाती हीरो।* *रिपोर्ट यूनुस अल्वी पत्रकार*

हमारी दुवाये अंकित के साथ हैं जो कला और अभिनय के छेत्र में मेवात का नाम रोशन करे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website