मेवात क्षेत्र के युवाओं को सेना में भर्ती के लिए ट्रेनिंग सेंटर दिलवायेगा एमडीए :डीसी
नूंह 17 जनवरी : उपायुक्त नूंह एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मेवात क्षेत्र के युवाओं को एमडीए नीति आयोग के सहयोग सेना में भती की ट्रेनिंग सेंटर खोलने जा रहे है। इस कढ़ी में उपायुक्त अजय कुमार ने कर्नल (रिटायर्ड) एसके छिकारा, सीईओ प्रदीप अहलावत व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसी ने बताया कि जिले के युवाओं के लिए जल्द ही ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा। जहां युवाओं को सेना की भर्ती के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवाओं को फिजिकल व लिखित परिक्षाओं की तैयारियों के लिए टे्रनिंग सेंटर खोला जाएगा। जिसमें सेना की भर्ती की ट्रेनिंग से संबंधित सभी पहुलओं पर गहनता से विचार किया गया। इस ट्रेनिंग सेंटर में फिजिकल ट्रेनिंग के साथ-2 लिखित परीक्षा की तैयारी भी सेना के रिटायर्ड अधिकारियों से करवाई जाएगी। एमडीए शीघ्र ही युवाओं से ऑन लाईन आवेदन प्राप्त करेगा जिसके माध्यम से इच्छुक युवा अपना आवेदन करके संबंधित ट्रेनिंग लेकर सेना / अर्धसेनिक बलों में रोजगार प्राप्त कर सकता है।
फोटो कैप्शन : डीसी अजय कुमार सेना भर्ती टे्रनिंग सेंटर के लिए आए हुए कर्नल (रिटायर्ड) एसके छिकारा के साथ विचार विमर्श करते हुए।
————————–
Author: Khabarhaq
Post Views: 319
No Comment.