Khabarhaq

आशा वर्करों को दिया प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षण

Advertisement

आशा वर्करों को दिया प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षण
 
अंतराम खटाना, नूंह।
प्राकृतिक आपदा के समय या संकट की स्थिति में लोगों की मदद व बचाव कार्य के लिए नूंह में आशा वर्करों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा दिया जा रहा है। जिसमें आशा वर्करों को ऑफ दा मित्र स्कीम के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभी तक चार बैच में 300 आशा वर्करों को प्रशिक्षण दिया जाना है। अभी तक दो बैच में 170 आशा वर्करों को प्रशिक्षण दिया गया है। हाल में नूंह के पुराने डीआरडीए हाल के समीप बीते 9 से 24 जनवरी तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस मौके पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से जिला सलाहाकार डॉ नासिदूल इसलाम ने बताया कि समय समय पर प्राकृतिक आपदा आती रहती है इनसे बचने के लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने आशा वर्करों को सूनामी, बाढ़, आगजनी, रोड सेफ्टी के अलावा अन्य प्रकार की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर गांवों में महिलाओं के साथ युवाओं को इसके बारे में जागरूक करेंगी। ताकि किसी प्रकार की आपदा आने पर उससे आसानी से बचा जा सके। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में आशा वर्करें के साथ अन्य लोग मौजूद रहे। 
Antram Khatana
Author: Antram Khatana

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website