Khabarhaq

सात एकड़ पर करोडों रुपये की लागत से बना खेल स्टेडियम खंडहर

Advertisement

खंडहर बन गया सात एकड़ पर करोड़ों रुपये की लागत से बना खेल स्टेडियम

नहीं हो सका है औपचारिक उद्घाटन, वर्ष 2013 में बनाया गया था स्टेडियम

ख़बर हक

 • पिनगवा

नूंह जिले के कस्बा पिनगवां में करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित स्टेडियम का रख-रखाव नहीं हो रहा है। ऐसे में वह खंडहर में बदल चुका है। स्टेडियम में चौकीदार नहीं हैं। इस कारण इमारत में लगे दरवाजे- खिड़कियां तक चोरी हो गए हैं लेकिन सरकार का इस और बिलकुल भी ध्यान नहीं है। ऐसे में क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को कैसे तराशा जाए, यह सोचने का विषय है। सुविधाओं के अभाव में क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं दूर अन्य स्टेडियमों में जाने को मजबूर हैं।

खेल मैदान में उगी हैं कांटेदार झाड़ियां

खेल मैदान की स्थिति काफी खराब है। मैदान में कांटेदार झाड़ियां उगी हुई हैं। इस ओर न तो खेल विभाग का ध्यान है और न ही प्रशासन का ही है। वर्ष 2010 में प्रदेश सरकार ने खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए पिनगवां में सात एकड़ में खेल स्टेडियम बनाया था। सरकार और प्रशासन की अनदेखी के चलते ये बदहाल हो चुका हे।

पिनगवां पंचायत की सात एकड़ जमीन पर वर्ष 2013 में स्टेडियम बनकर तैयार हो गया था, लेकिन आज तक इमारत का आधिकारिक रूप से उद्घाटन तक नहीं हो पाया है। 10 साल बाद स्टेडियम खंडहर में बदल गया है। खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।नूह में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जब स्टेडियमों में खेल सुविधा और कोच की नियुक्ति नहीं होगी तो प्रतिभाओं को कैसे तराशा जा सकता है। 

ग्रामीण ऋषि गौतम कहते हैं कि प्रशासन को स्टेडियम की दोबारा से मरम्मत करानी चाहिए। स्टेडियम में उगी हुई झाड़ियों की सफाई कराई जाए ताकि बच्चे यहां खेल अभ्यास कर सके। 

जेजेजे पार्टी की खेल प्रकोष्ठ के युवा जिला अध्यक्ष तसलीम पहलवान ने सरकार से मांग है कि जल्द स्टेडियमों की दशा सुधारी जाए। यहां के मैदान की साफ-सफाई समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं दी जानी चाहिए।

वहीं बाक्सिंग कोच मनोज खान ने भी माना की जब तक स्टेडियम में कोच की नियुक्ति नहीं की जाएगी और चौकीदार नहीं लगाया जाएगा तब तक हालत सुधर नहीं सकते है। 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website