मिंडकोला=नोरंगबाद कट का धरना 29वा दिन भी जारी रहा, 11लोग भूख हड़ताल पर बैठे
फोटो धरने पर बैठे लोग
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
नूंह और पलवल के बीच में से गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर गांव मिंडकोला, नौरंगाबाद में कट की मांग को लेकर रविवार को किसानों का धरना 29 दिन भी जारी रहा। किसान हर रोज शान्ति धरने दे रहे हैं। रविवार को भूख-हडताल के चौथे दिन 6 पुरुष व 5 महिलायें भूख-हड़ताल पर बैठे। रविवार को दोपहरे करीब 12 बजे वर्षा आरम्भ होने पर धरने में नजदीक लगते हुऐ गावों के लोगों ने भाग लिया।
किसानों का कहना हे की सोमवार से धरने पर बैठकर अगली रणनीति बनाई जायेगी तथा धरने के स्वरूप में बदलाव किया जाऐगा।
रविवार को धरने में खेडा, खलीलपुर, अमर हसनपुर आदि गांव के लोगो ने भाग लिया। धरने पर अन्य गावों के लोगो ने भी भाग लिया लेकिन वे बरसात के कारण धरने की साईड में बने कमरों में बैठकर अपना विरोध जताते रहे।
No Comment.