श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूहँ के कुशल-मार्गदर्शन एवं नेतृत्व मे फिर चला पीला पंजा आरोपी के अवैध मकान पर :-
जिला नूंह पुलिस का अपराधियों पर बड़ा प्रहार,अवैध रुप से कब्जा करके बनाया हुआ मकान को ध्वस्त कर उसके काले साम्राज्य का किया अंत :-
करीब 14 अभियोग जिसमे गौकशी, चोरी, जान से मारने की नियत से हमला करना, अवैध असला रखना, पोस्को एक्ट, उद्घोषित अपराधी व अन्य प्रकार की संगीन वारदातों में संलिप्त आरोपी साहिद उर्फ काला पुत्र हाजर खान निवासी सालाहेडी थाना सदर नूहं द्वारा अवैध तरीके से की गई कमाई से करीब 200 गज जमीन पर बनाया हुआ मकान को जिला नूंह पुलिस और जिला प्रशासन ने किया ध्वस्त :-
पुलिस प्रवकता नूहँ ने जानकारी देते हुए बतलाया कि श्री वरुण सिंगला आई0पी0एस0, पुलिस अधीक्षक, नूहँ के दिशा निर्देश मे अवैध तरीको से अर्जित की हुई सम्पति पर लगातार पीला पंजा की कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है। इसी सम्बन्ध मे जिला पुलिस व प्रशासन द्वारा बुलडोजर से अब तक 7 अपराधियों के अवैध मकानों/चारदीवारी को किया जा चुका है ध्वस्त :-
श्री अशोक कुमार उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह के नेतृत्व में व श्री बिनेश कुमार, डी0टी0ओ0 नूंह ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जिला प्रशासन द्वारा अवैध रुप से बनाया हुआ आरोपी के मकान को ध्वस्त करा गया। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन एवं नूंह पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। हरियाणा सरकार के अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के आदेशानुसार इसी क्रम में आज बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 14 अभियोग जिसमे गौकशी, चोरी, जान से मारने की नियत से हमला करना, अवैध असला रखना, पोस्को एक्ट, उद्घोषित अपराधी व अन्य प्रकार की संगीन वारदातों में संलिप्त आरोपी साहिद उर्फ काला पुत्र हाजर खान निवासी सालाहेडी थाना सदर नूहं द्वारा अवैध तरीके से की गई कमाई से करीब 200 गज जमीन पर बनाया हुआ मकान को जिला नूंह पुलिस और जिला प्रशासन ने पीले पंजे की मदद से ध्वस्त किया गया है । तोड़फोड़ के दौरान श्री अशोक कुमार उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह के नेतृत्व में व श्री बिनेश कुमार, डी0टी0ओ0 नूंह ड्यूटी मजिस्ट्रेट, प्रबन्धक थाना सदर नूंह निरीक्षक सतबीर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। जिनकी देखरेख में तोड़फोड़ की सारी कार्रवाई शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न की गई ।
श्री अशोक कुमार उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह ने बताया कि श्री वरुण सिंगला आईपीएस पुलिस अधीक्षक नूंह के कुशल-मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा संगीन अपराधों में आदतन अपराधी एवं नशा तस्करों के खिलाफ नूंह पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है । आज भी आरोपी साहिद उर्फ काला पुत्र हाजर खान निवासी सालाहेडी थाना सदर नूहं के खिलाफ वर्ष 2006 में थाना खोल जिला रेवाडी मे 1 चोरी का मुकदमा, वर्ष 2007 मे थाना रोधाई जिला रेवाडी मे 3 चोरी के मुकदमे, वर्ष 2008 मे थाना बल्लभगढ जिला फरिदाबाद मे 1 चोरी का, वर्ष 2009 मे थाना सोहना जिला गुरुग्राम मे 1 गौकशी का, वर्ष 2012 मे थाना खोल जिला रेवाडी मे 2 मुकदमा, वर्ष 2017 मे थाना सदर नूह मे 2 गौकशी व थाना रोजका मेव मे 1 गौकशी का मुकदमा, वर्ष 2018 मे थाना सदर नूह जिला नूह मे 1 अवैध असला व 1 गौकशी का, लुट की योजना बनाने का 1 मुकदमा थाना ख्बाज सराई सै0-37 जिला फरिदाबाद (लगभग-14 अभियोग) मे अपराधी होने का दर्ज मामलो मे नूंह पुलिस और जिला प्रशासन ने आरोपी साहिद उर्फ काला द्वारा अवैध तरीके से बनाया गया मकान को ध्वस्त किया गया है ।
श्री वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक नूंह की अपराधियों को कड़े शब्दों में चेतावनी है कि या तो वह गलत धंधे छोड़कर कोई अच्छा काम शुरू कर दें अन्यथा नूंह पुलिस द्वारा अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है जिनके खिलाफ नूंह पुलिस की कार्रवाई इसी प्रकार जारी रहेगी
No Comment.