नूंह में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोडों अभियान शुरू, दर्जनों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा
यूनुस अलवी
नूंह
मेवात में भारत जोड़ो यात्रा के बाद उत्साहित कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया है। इसकी शुरुआत हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता व नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने बाबुपुर गांव से इस अभियान की शुरूआत की है। पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद व पीसीसी डेलिगेट चौधरी शरीफ अड़बर भी इस दौरान शामिल रहे। बाबुपुर गांव के लोग विधायक चौधरी आफताब अहमद व पीसीसी सदस्य महताब अहमद को जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह से फूलों से सजे खुले वाहन में लेकर गांव गए और हाथ से हाथ जोड़ो अभियान एक बडी रैली में तब्दील हो गया जिससे कुछ देर नूंह होडल रोड पर यातायात बाधित रहा।
बाबुपुर गांव के लोगों को संबोधित करते हुए विधायक आफताब अहमद ने मेवात में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिले समर्थन व प्यार का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेवात की धरती वीर बहादुर, शहीद व बलिदानी लोगों की रही है, जहां हर धर्म जात के लोग खूब प्यार प्रेम से रहते हैं। देश की आजादी, विकास के लिए मेवात का योगदान उल्लेखनीय रहा है और आज मेवात के सभी धर्मों के लोग भारत जोड़ो अभियान के लिए बेहद गंभीर हैं। महात्मा गांधी की धरती पर राहुल गांधी को मिला समर्थन इस बात की पुष्टि करता है कि मेवात में गांधी की विचारधारा चलती है ना कि गोडसे की विचारधारा।
विधायक आफताब अहमद ने इस दौरान भाजपा के पूर्व नूंह उम्मीदवार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग भाजपा का मुखौटा पहन कर व्यक्तिगत लाभ की राजनीति कर रहे हैं वो जनता और भाजपा पार्टी के साथ साथ इलाके को धोखा दे रहे हैं। पूर्व भाजपा उम्मीदवार अपने समर्थकों से कहते हैं कि वो चुनाव आने पर भाजपा से भी भाग जाएंगे। ऐसे लोग स्वार्थ की राजनीति करते हैं और अब जब उनकी सरकार है तो वे लोगों के लिए ना कोई आवाज उठाते हैं और ना कोई परियोजना लाते हैं बल्कि अपनी हार के बाद इलाके में होने वाले कामों को रुकवाने की लडाई छुप छुप कर लडते हैं। ऐसे लोगों को जनता देख रही है और चुनाव में उनको फिर सबक सिखाने का काम करेगी।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा राज में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार में हरियाणा नंबर वन पर है, लेकिन प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार लोगों को धर्म व जात पात में बांटकर नफ़रत की राजनीति कर रही है। प्रदेश व देश अब भाजपा सरकार को हटाने का मन बना चुका है और भाजपा की प्रदेश व केंद्र सरकार अपने अंतिम दिनों को गिन रही हैं।
वहीं पीसीसी सदस्य महताब अहमद भी भाजपा पर हमलावर दिखे और कहा कि जात पात, धर्म की राजनीति को छोड़कर अब आम जन के मुद्दों को सुलझाने वाली सरकार बनाने का समय आ रहा है। महताब अहमद ने भाजपा पर मेवात से भेदभाव के आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने एक भी परियोजना मेवात को नहीं दी बल्कि जो परियोजना कांग्रेस ने दी थी उनको या तो अधूरा छोड दिया, या ठंडे बस्ते में डाल दिया। छपेडा ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, सालाहेड़ी केंद्रीय विद्यालय, एसवाईएल, कोटला झील का विस्तारीकरण, एम डी यू रीजनल सेंटर नगीना जैसी परियोजनाओं को भाजपा सरकार ने लटकाने का काम किया और स्थानीय भाजपा नेता मौन साधे रहे हालांकि सरकार में अपनी नौकरी पाने के लिए वो भाजपा सरकार के पिछलग्गू बने हुए हैं।
इस कार्यक्रम का आयोजन महबूब बाबूपुर, शकील रायपुरी द्वारा किया गया, जबकि दो दर्जन लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया।
इन लोगों ने कई कांग्रेस पार्टी ज्वाइन:
फारूक, जुहरू, दिल्ला, महमूद, शमसु गांव बाबूपुर शेर, नियामत, सुबधि, अमीन नंबरदार गांव अडबर कल्लू, जुहरुद्दीन, शमीम,जान मोहमद, जफरू, खान मोहमद गांव गुण्डबास आदि ने कांग्रेस पार्टी जॉइन की।
आफताब अहमद ने बताया कि हाथ से हाथ जोडों यात्रा जब तक जारी रहेगी तब तक प्रदेश में भाजपा सरकार का अंत नहीं हो जाता, इस दौरान मेवात जिले के गांव गांव ये यात्रा पहुंचेगी जिसमें विधायक, पार्टी पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। कल भी नूंह में एस बी आई से सम्बंधित अडानी मामले पर धरना-प्रदर्शन होगा। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि आम इंसान का पैसा बैंक अडानी को देकर डूब सकती है।
इस दौरान आमिल चेयरमैन, शोराब सरपंच मालब, साबिर सरपंच मालब, समसू रेहना, नजाकत सरपंच रेहना, आसिफ चंदैनी, साबिर जिला पार्षद पलवल, जावेद सरपंच केराक, जमील सरपंच टाई, डॉक्टर सहरू टाई, आसिफ मेवली, बिजेंद्र उजिना, वहीद सलम्बा, जक्की सलम्बा, अंजुम पार्षद, जाकिर लम्बरदार खोड़, सखावत बसी, साहुन रानीक, रुक्कू रानीक, सगीर गोलपुरी, खालिद गोलपुरी, रुब्बड़ सरपंच निदामपुर, पप्पन मेंबर, हारून सुडाका, मजीद सरपंच सुडाका, हसीन रायपुरी, हसन सत्पुतीयका, अकबर सत्पुतीयका, पप्पू सत्पुतीयका, आमीन फिरोजपुर नमक, अमजद कंवरसीका, फारुख बड़ेलाकि, लुकमान गुंडबास, फारुख देवला, तौफीक रायपूरी, शमीम चंदैनी, अल्ताफ डीके, इलियास धांधूका व हजारों कांग्रेस जन मौजूद रहे।
No Comment.