Khabarhaq

नशा मुक्त मेवात को लेकर इलाक़ा के लोग हुए सक्रिय, गांधी पार्क नूंह में आयोजन

Advertisement

नशा मुक्त मेवात को लेकर इलाक़ा के लोग हुए सक्रिय, गांधी पार्क नूंह में आयोजन

ख़बर हक़

नूंह

आज नशा मुक्त मेवात अभियान को लेकर पहले दौर की एक बड़ी शुरुआत मेवात के ज़िम्मेदार लोगों ने गांधी पार्क नूह में की , और मेवात के युवाओं में नासूर की तरह फेल रहे नशा पर चिंता व्यक्त की और रोकथाम के लिए विशेष कदम उठाए ।

 

आज गांधी पार्क नूह में मेवात में फेल रहे नशा पर चिंता व्यक्त करते हुए मेवात के ज़िम्मेदार लोग काफ़ी गम्भीर नज़र आए , मेवात को उड़ता पंजाब बन्ने से बचाने के लिए एक नशा मुक्त मेवात की शुरुआत गांधी पार्क में इलाक़ा के ज़िम्मेदारों ने महत्तवपूर्ण फेन्सला लिए ।

नशा किसी भी कौम, घर व इलाक़ा को बहुत बुरी तराह से प्रभावित करता है । आज हिदायत कमांडो चंदेनी की लगातार कावीसों ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की मेवात में बड़े लेवल पर नशा बढ़ रहा है जेसे, चरस, अफ़ीम, गाँजा , सनेक्स व कोरेश तथा स्टेरॉइड के भारी इंजेक्शन की लत में प्रत्येक गाँव में हमारी मेवात के कुछ ज़िम्मेदार लोग भी शामिल है और उनसे नसा रोकने व नसा रुकवाने की हाथ जोड़के अपील की ।

इस मुहिम में सेंकडो लोगों ने हिस्सा लिया और मेवात के हर गाँव में प्रशासन की मदद से नसा को जड़ से ख़त्म करने का फेन्सला आजकी बेठक में सभी जिम्मेदरो ने एक साथ लिया और गहरी चिंता व्यक्त की , और इस लत में जिन लोगों की संलिपत्ता है उनसे भी इस काम को छोड़ने की अपील की ।

इस मौक़े पर मुबारिक अटेरना, डॉक्टर असफाक आलम मेवात कारवाँ, रफीक गोहपुर, नासिर खान दिहाना, समय सिंह सलंबा, मुबीन बिकपूर, मुस्तकीम , मंज़ूर, साहिद, समीर, सरपंच असोसीएशन व अध्यक्ष रफ़ीक हथोडी नेतागण तैयब घसेडिया, सोहराब खेडी, फ़िरोज़ डॉक्टर्ज़ टीम माँड़ी खेड़ा, सहूद अर्दूका, असलम गोरवाल , सद्दिक अहमद मेव , ललित, अजरुद्दीन सरपंच, मास्टर ज़मील, हसीन अहमद फिरोजपुरिया , इरसाद भादस , अज़ीज़ अख़्तर वकील समस्त बामसेफ टीम व इलाक़ा के बहुत से ज़िम्मेदार लोग उपस्थित रहे ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website