Khabarhaq

डी सी ने रईया गांव की सरपंच श्रीमति चंद्र को किया पदमुक्त

Advertisement

डी सी ने रईया गांव की सरपंच श्रीमति चंद्र को किया पदमुक्त
जांच में नियमानुसार सरपंच पद के अयोग्य पाए जाने पर डी सी ने किए आदेश जारी
बहुमत रखने वाले पंच को सरपंच का पदभार सौंपने के आदेश
यूनुस अलवी

झज्जर, 10 फरवरी

डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने शुक्रवार को खंड झज्जर के अंतर्गत रईया गांव की सरपंच श्रीमति चंद्र को तत्काल प्रभाव से सरपंच के पद से हटा दिया है। डी सी द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि शिकायत के आधार पर की गई जांच में सरपंच श्रीमति चंद नियमानुसार शैक्षणिक योग्यता पूरी नही कर रही है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नामांकन पत्र के साथ जो जानकारी व दस्तावेज दिए गए हैं ,उन सभी जानकारी व दस्तावेजों की जांच पड़ताल पूरी कर ली गई है।
डी सी ने कहा कि जांच पड़ताल में सरपंच पद के अयोग्य पाए जाने पर राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा द्वारा 18 नवंबर 2022 को जारी पत्र के अनुसार जारी निर्देशों की अनुपालना तथा हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 51 (3) के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्रीमती चंद्र सरपंच ग्राम पंचायत रईया खंड झज्जर, को हरियाणा पंचायती राज अधिनियम की धारा 51 (3) (बी)के तहत सरपंच पद से तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश जारी किए गए हैं।
डी सी ने हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 51 (6) में दिए गए प्रावधान अनुसार ग्राम पंचायत के दस्तावेज, राशियां,या कोई अन्य चल-अचल संपति जो उसके कब्जे में है या नियंत्रण में है उन सभी को पंचायत मेंं बहुमत रखने वाले पंच को सौंपने के आदेश दिए है। यह आदेश तत्काल प्रभाव लागू हो गए हैं।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website